गरीबों के राशन की कालाबाजारी का आरोप : टांडाखेडा मेहगांव में उचित मुल्य की दुकान से गरीबों के राशन की कालाबाजारी का आरोप,SDM को सोपा ज्ञापन
सरदारपुर से राहुल राठौड़
सरदारपुर। ग्राम टांडाखेडा मेहगांव में उचित मुल्य की दुकान से गरीबों के राशन की कालाबाजारी व हड़पने का आरोप जनपद सदस्य ने लगाते हुए एसडीएम को लिखित शिकायत की। एसडीएम ने जांच के आदेश दिए।
आवेदन में बताया कि आदिम जाति सेवा सहकारिता मर्या० जोलाना अंतर्गत शासकिय उचित मूल्य कि दुकान टाण्डाखेडा मेहगांव में संचालित है। प्रबंधक एवं तात्कालीन वितरक के द्वारा ग्राम टाण्डाखेडा मेहगांव के लगभग 107 बीपीएल, एपीएल राशनकार्ड धारियों के नाम से माह जुन, जुलाई एवं अगस्त का राशन निकाल कर, कालाबाजारी करने एवं उनके हक अधिकार का लगभग 100 क्वींटल राशन हडपने का आरोप लगाया। आवेदन में ग्रामीणों की और से यह भी बताया कि करीबन आठ से दस दिन पहले जब शासकिय उचित मूल्य दुकान पर अनाज लेने हेतु संपर्क किया गया तो ज्ञात हुआ कि हमारे हिस्से का अनाज गेंहु, चावल, शक्कर, नमक पहले ही बट कर समाप्त हो गया है, जब प्रबंधक से इस बारे में पुछा गया तो उन्होने बताया कि मुझे इसकी जानकारी नही है। राशन वितरक श्याम मकवाना से पुछा गया तो उन्होंने कहा कि आप लोगो का जुन-जुलाई एवं अगस्त माह का राशन समाप्त हो गया है और उस समय मै यहा पर नही था। तात्कालिन वितरक से जानकारी लेने के लिये संपर्क किया गया तो उसके द्वारा कोई जवाब नही दिया गया।
जनपद सदस्य प्रतिनिधि भैरूलाल निनामा ने बताया कि ग्राम टांडाखेडा के ग़रीब लोगों का राशन उचित मुल्य दुकान पर कार्यरत कमचारीयो द्वारा हड़प कर कालाबाजारी की गई है। गाम के शांतीलाल, सागर, कैलाश आदि लोगों के साथ एसडीएम को शिक़ायत की गई है।
प्रबंधक बलराम मारू ने बताया कि उक्त जानकारी मेरे संज्ञान में भी आई है। जांच में जो दोषी पाया जाएगा उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम आशा परमार ने बताया कि शिक़ायत प्राप्त हुई है। जांच के आदेश दिए गए हैं।।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..