*Jaipur District Administration Press Note-5 (23-09-2025)*
*शिविर बना वरदान चार भाइयों के 25 वर्षों से चल रहे भूमि विभाजन विवाद का हुआ समाधान*
जयपुर 23 सितम्बर। राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सेवा पर्व पखवाडा के अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर 2025 का आयोजन दिनांक 20.09.2025 को ग्राम पंचायत लाखना में अयोजित हुआ। लगभग 25 वर्षों से चार भाइयों कमशः तोताराम, कैलाशचन्द्र शर्मा, तीर्थनारायण व खेमराज शर्मा पिता बाबूलाल जाति ब्राह्मण ग्राम श्रीरामपुरा के मध्य भूमि के विभाजन को लेकर विवाद चल रहा था। कोर्ट में दावा भी लगा हुआ था। परन्तु केम्प की सूचना मिलने पर सभी प्रिकैम्प में उनकी समस्यो को लेकर आए। तहसीलदार सांगानेर कार्तिकेय लाटा, गिरदावर विशाल सिंघल, पटवारी रामजीलाल मीणा, की समझाइश से सभी ने विचार विर्मश कर अपनी सहमति से तकासमा करवाने हेतु स्वीकृति दी। शिविर वाले दिन जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी उपखण्ड अधिकारी सरिता शर्मा की उपस्थिति में उक्त विभाजन पत्र स्वीकृत किया जाकर नामान्तरण की कार्यवाही मौके पर ही सम्पन्न की गई। भूमि विवाद हल होने से चारों भाइयों का खुशी का ठिकाना नही रहा। कैम्प में उपस्थित सभी किसान भाइयों द्वारा इस अवसर पर ताली बजाकर खुशी मनाई तथा प्रदेश के माननीय मुख्यमन्त्री श्री भजन लाल शर्मा का इस प्रकार के जनहितकारी शिविर लगाए जाने पर धन्यवाद अर्पित किया गया।*Jaipur District Administration Press Note-5 (23-09-2025)*
*शिविर बना वरदान चार भाइयों के 25 वर्षों से चल रहे भूमि विभाजन विवाद का हुआ समाधान*
जयपुर 23 सितम्बर। राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सेवा पर्व पखवाडा के अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर 2025 का आयोजन दिनांक 20.09.2025 को ग्राम पंचायत लाखना में अयोजित हुआ। लगभग 25 वर्षों से चार भाइयों कमशः तोताराम, कैलाशचन्द्र शर्मा, तीर्थनारायण व खेमराज शर्मा पिता बाबूलाल जाति ब्राह्मण ग्राम श्रीरामपुरा के मध्य भूमि के विभाजन को लेकर विवाद चल रहा था। कोर्ट में दावा भी लगा हुआ था। परन्तु केम्प की सूचना मिलने पर सभी प्रिकैम्प में उनकी समस्यो को लेकर आए। तहसीलदार सांगानेर कार्तिकेय लाटा, गिरदावर विशाल सिंघल, पटवारी रामजीलाल मीणा, की समझाइश से सभी ने विचार विर्मश कर अपनी सहमति से तकासमा करवाने हेतु स्वीकृति दी। शिविर वाले दिन जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी उपखण्ड अधिकारी सरिता शर्मा की उपस्थिति में उक्त विभाजन पत्र स्वीकृत किया जाकर नामान्तरण की कार्यवाही मौके पर ही सम्पन्न की गई। भूमि विवाद हल होने से चारों भाइयों का खुशी का ठिकाना नही रहा। कैम्प में उपस्थित सभी किसान भाइयों द्वारा इस अवसर पर ताली बजाकर खुशी मनाई तथा प्रदेश के माननीय मुख्यमन्त्री श्री भजन लाल शर्मा का इस प्रकार के जनहितकारी शिविर लगाए जाने पर धन्यवाद अर्पित किया गया।
More Stories
गुरु और वीर का गौरव–सम्मान
अर्जुन भगवान के विश्वरूप का दर्शन करके अत्यंत विस्मित एवं विनीत भाव से निवेदन करता है कि — “हे प्रभो!
इलमिडी थाना क्षेत्र के मुजालकांकेर गांव में माओवादियों ने एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी है।