विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने नवरात्रि में श्रद्धांलूयों के लिये शुरू की निशुल्क रसोई…
जैसा की हम सभी को ज्ञात है की पुरे भारत वर्ष में शक्ति की उपासना के महापर्व नवरात्री बहुत ही धूमधाम से मनाई जाती हैँ नवरात्र का पर्व शुरू होते ही हजारों की संख्या में श्रद्धांलू शारदा माता के दर्शन करने मैहर जाते हैँ,श्रद्धांलूयों की सुविधायों हेतू विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा अनवरत अस्थाई रसोई का संचालन किया जा रहा है जिसमें जो भी श्रद्धालु मैहर शारदा माता के दर्शन करने जा रहे हैं उन सभी के लिए फलाहार, चाय, अल्पाहार, शुद्ध शीतल पेयजल, विश्राम, एवं प्रसाधन की उचित व्यवस्था की गई है विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री ने राहुल दुबे ने बताया की विश्व हिन्दू परिषद सेवा के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी भूमिका में रहा हैँ, विहिप का का उद्देश्य सेवा,समरसता,और सत्संग के माध्यम से संगठन कार्य का विस्तारिकारण करना हैँ,समितियों का निर्माण कर सभी ग्राम,वार्ड, मुहल्लो में अपने सेवा कार्य प्रारम्भ करना है,सभी सेवा कार्यों में संचालन हेतू सदैव कार्यकर्त्ताओ की महत्वपूर्ण भूमिका रहती हैँ, कार्यकर्ता सतत सेवा कर कर इस पूरी गतिविधि को संपन्न कर रहे हैं……!!
जारीकर्ता:- राहुल दुबे जिला मंत्री विश्व हिन्दू परिषद कटनी
More Stories
नगर को मिल रही विकास की नई सौगातें, हर वार्ड में हो रहा संतुलित विकास :महापौर श्रीमती सूरी दीपावली पर्व पर महापौर ने महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड के नागरिकों को दी 29 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात वार्ड पार्षद अवकाश जायसवाल, जनप्रतिनिधियों, एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में महापौर ने रखी विकास कार्यों की आधारशिला
महापौर श्रीमती सूरी ने नगरवासियों को दी दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं हर्षोल्लास,शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित दीपावली मनाने किया आग्रह
कटनी -कोतवाली क्षेत्र में जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश, 5 आरोपी गिरफ्तार, ₹10,800 नगद जब्त