स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत नगर निगम में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का स्वच्छता दूतों ने उठाया लाभ
8 चिकित्सकों की टीम द्वारा विभिन्न तरह की जांच की जाकर स्वास्थ्य परामर्श एवं दवाओं का हुआ निःशुल्क वितरण
महापौर ने शिविर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
कटनी (27 सितंबर) – नगर निगम द्वारा संचालित किये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार के निर्देशन में शनिवार को स्वच्छता दूतों एवं उनके परिजनों के लिए विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला चिकित्सालय के 8 चिकित्सकों की टीम द्वारा रक्तचाप, शुगर, आवश्यक चिकित्सा जांचें की जाकर निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने इस अवसर पर निगम पार्षदों के साथ शिविर स्थल पर पहुंचकर शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए स्वच्छता दूतों से संवाद किया। महापौर श्रीमती सूरी नें स्वच्छता दूतों के नगर की सफाई व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान को सराहते हुए कहा कि,स्वच्छता दूत हमारे नगर की स्वच्छता व्यवस्था की रीढ़ हैं। उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सर्व श्री रमेश सोनी, सुभाष शिब्बू साहू, सुरेन्द्र गुप्ता, जयनारायण निषाद, गोविंद चावला, पार्षद रेखा संजय तिवारी, सीमा श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद राजकिशोर यादव, कमलेश चैधरी, सिविल सर्जन यशवंत वर्मा एवं उनके डॉक्टरों की टीम मौजूद रही।
इस स्वास्थ्य शिविर में 572 से अधिक नगर निगम में कार्यरत स्वच्छता दूतों एवं उनके परिवारजनों ने अपनी विभिन्न प्रकार की जांचे निशुल्क कराते हुए स्वास्थ्य लाभ एवं दवाइयां प्राप्त की। शिविर के दौरान लगभग 140 लोगों ने मधुमेह की जांच कराई। वहीं 165 लोगों ने रक्तचाप की निःशुल्क जांच का लाभ उठाया। शिविर के दौरान 50 से भी अधिक प्रकार की दवाओं का वितरण किया गया।
स्वच्छता दूतों ने निगम प्रशासन की इस पहल को सकारात्मक और प्रेरणादायी कदम बताते हुए भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर नियमित रूप से आयोजित करने की बात कही। शिविर के सफल आयोजन में नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग, जिला चिकित्सालय के चिकित्सक टीम तथा सभी अधिकारियों-कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा। इस आयोजन ने न केवल स्वच्छता दूतों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाई बल्कि उन्हें सुरक्षित और स्वस्थ जीवन के प्रति प्रेरित भी किया।
More Stories
नगर को मिल रही विकास की नई सौगातें, हर वार्ड में हो रहा संतुलित विकास :महापौर श्रीमती सूरी दीपावली पर्व पर महापौर ने महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड के नागरिकों को दी 29 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात वार्ड पार्षद अवकाश जायसवाल, जनप्रतिनिधियों, एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में महापौर ने रखी विकास कार्यों की आधारशिला
महापौर श्रीमती सूरी ने नगरवासियों को दी दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं हर्षोल्लास,शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित दीपावली मनाने किया आग्रह
कटनी -कोतवाली क्षेत्र में जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश, 5 आरोपी गिरफ्तार, ₹10,800 नगद जब्त