💥 बड़ी खबर💥
जबलपुर जोन के एक बड़े पुलिस अफसर त्योहारों के लाइन ऑर्डर वाले सीजन में आराम फरमाने पहुंचे “द सरसी आइलैंड रिसॉर्ट“
अफसर कल कटनी के एक तीन सितारा होटल में आराम फरमाते आए थे नजर, उनके पालतू कुत्ते के लिए भी होटल में अलग कमरा किया गया था बुक, साहब के सिपहसालार लगे थे सेवा सत्कार में, बड़े अफसर साहबान का टूर जनचर्चाओं में।
पुलिस सूत्रों की माने तो कटनी से मिली गोपनीय जानकारी के अनुसार इस तरह से सारसी में आराम फरमाया जा रहा।
More Stories
नगर को मिल रही विकास की नई सौगातें, हर वार्ड में हो रहा संतुलित विकास :महापौर श्रीमती सूरी दीपावली पर्व पर महापौर ने महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड के नागरिकों को दी 29 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात वार्ड पार्षद अवकाश जायसवाल, जनप्रतिनिधियों, एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में महापौर ने रखी विकास कार्यों की आधारशिला
महापौर श्रीमती सूरी ने नगरवासियों को दी दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं हर्षोल्लास,शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित दीपावली मनाने किया आग्रह
कटनी -कोतवाली क्षेत्र में जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश, 5 आरोपी गिरफ्तार, ₹10,800 नगद जब्त