जिले में बढ़ते अपराधों के बीच कटनी पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल — 12 अधिकारियों के तबादले, कई थानों की कमान बदली
कटनी । जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध, हत्या, लूट, चोरी और अवैध गतिविधियों के मामलों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लगातार हो रही घटनाओं और जनता में बढ़ते आक्रोश के बीच सोमवार देर रात पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया। कोतवाली, एनकेजे, रंगनाथ नगर, बाकल थानों के साथ-साथ निवार, झिंझरी और बस स्टैंड चौकी के प्रभारियों को बदल दिया गया है। कुल 12 पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।
सूत्रों के अनुसार यह फेरबदल जिले में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को सुधारने और फील्ड स्तर पर सक्रियता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है।
पदस्थापन सूची के मुताबिक —
कोतवाली थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह को रक्षित केंद्र कटनी भेजा गया है, उनकी जगह निरीक्षक राखी पांडे को जिम्मेदारी दी गई है।
रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव को माधव नगर थाना भेजा गया है, जबकि उप निरीक्षक अरुण पाल सिंह को रंगनाथ नगर थाने की कमान सौंपी गई है।
एनकेजे थाना अब उप निरीक्षक रूपेंद्र सिंह राजपूत के अधीन रहेगा।
बस स्टैंड चौकी का प्रभार उप निरीक्षक सिद्धार्थ राय को दिया गया है।
बाकल थाना की जिम्मेदारी उप निरीक्षक रश्मि सोनकर को सौंपी गई है।
झिंझरी चौकी के नए प्रभारी उप निरीक्षक राजेश दुबे होंगे।
एनकेजे थाने में पदस्थ उप निरीक्षक अनिल यादव को स्लीमनाबाद थाना भेजा गया है।
निवार चौकी प्रभारी नेहा मौर्य को कोतवाली में पदस्थ किया गया है, जबकि झिंझरी चौकी प्रभारी प्रियंका राजपूत को रक्षित केंद्र कटनी भेजा गया है।
बाकल प्रभारी प्रतीक्षा सिंह चंदेल अब कुठला थाना में सेवाएं देंगी।
सहायक उप निरीक्षक स्तर पर भी तबादले किए गए हैं —
एएसआई अंजनी मिश्रा को स्लीमनाबाद से निवार चौकी प्रभारी बनाया गया है।
एएसआई जयचंद ऊईके को ढीमरखेड़ा से रीठी थाना भेजा गया है।
एएसआई विजेंद्र तिवारी को रक्षित केंद्र कटनी से ढीमरखेड़ा थाना भेजा गया है।
प्रधान आरक्षक अजय पाठक को बरही से बहोरीबंद,
आरक्षक घनश्याम निषाद को रक्षित केंद्र कटनी से रीठी,
और आरक्षक अतुल श्रीवास्तव को बहोरीबंद से बरही थाना स्थानांतरित किया गया है।
लगातार हो रही घटनाओं के बाद पुलिस विभाग में यह फेरबदल संकेत देता है कि अब जिम्मेदारी नए अधिकारियों के कंधों पर होगी, ताकि जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर अंकुश लगाया जा सके और जनता का भरोसा दोबारा पुलिस पर कायम हो सके
More Stories
नगर को मिल रही विकास की नई सौगातें, हर वार्ड में हो रहा संतुलित विकास :महापौर श्रीमती सूरी दीपावली पर्व पर महापौर ने महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड के नागरिकों को दी 29 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात वार्ड पार्षद अवकाश जायसवाल, जनप्रतिनिधियों, एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में महापौर ने रखी विकास कार्यों की आधारशिला
महापौर श्रीमती सूरी ने नगरवासियों को दी दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं हर्षोल्लास,शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित दीपावली मनाने किया आग्रह
कटनी -कोतवाली क्षेत्र में जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश, 5 आरोपी गिरफ्तार, ₹10,800 नगद जब्त