जमीन के फर्जी सौदागर:किसान की 32 बीघा भूमि के 508 नकली पट्टे बनाकर बेचे, 2 भूमाफिया गिरफ्तार
जामडोली थाना पुलिस ने मंगलवार को फर्जी इकरारनामा तैयार कर कूटरचित पट्टे जारी कर बेचने वाली गैंग के दो भूमाफिया को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने किसान की 32 बीघा जमीन के सहकारी समिति के नाम से 500 से ज्यादा फर्जी पट्टे जारी किए। बदमाशों से करीब चार लाख रुपए भी बरामद किए हैं। दोनों को न्यायालय में पेश कर 9 अक्टूबर तक रिमांड पर लिया है। आरोपियों ने रिसीवर नियुक्त होने के बावजूद सहकारी समिति के 27 साल पुराने पट्टे जारी कर दिए।
जिस समिति के नाम से फर्जी पट्टे बनाए, उस पर रिसीवर नियुक्त था
भूमाफिया पहले खाली जमीनों की रैकी करते, फिर मालिक के नाम फर्जी बेचान के दस्तावेज तैयार कर सोसायटी के फर्जी पट्टे, साइट प्लान व रसीदें तैयार करते। बन्धु गृह निर्माण सहकारी समिति पर 7 जुलाई 1995 जॉइंट रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव, जयपुर प्रशासक नियुक्त हो गया था।
पहले बंटवारा, फिर फर्जीवाड़ा: 28-28 हजार वर्गगज भूमि आपस में बांट ली
डीसीपी ईस्ट संजीव नैन ने बताया कि भूमाफिया भगवान सहाय निठारवाल (40) निवासी बेरा वाली ढाणी महापुरा भांकरोटा और नंछूराम मीणा (62) निवासी मलारना डूंगर सुमेल जामडोली को गिरफ्तार किया है। दोनों ने ग्राम मालपुरा डूंगर पटवार हल्का सुमेल में काश्तकार पारस कुमार शर्मा की 32 बीघा जमीन फर्जी कागज तैयार कर बन्धु गृह निर्माण सहकारी समिति लि. के नाम से 1997-98 के पट्टे बनाए। फिर बालसिंह व नाजिम लाल मीणा सहित अन्य से मिलकर 2022 के बाद बेचना शुरू कर दिया। दोनों ने सहमति पत्र बनाकर 28-28 हजार वर्गगज भूमि आपस में बांट ली थी। पट्टाधारकों ने आपत्ति जताई तो उन्होंने वर्तमान अवधि के पट्टे देने के लिए उनसे असल पट्टे प्राप्त कर लिए। इसके बाद ना तो दूसरे पट्टे दिए और ना ही रुपए वापस लौटाए।
More Stories
गुरु और वीर का गौरव–सम्मान
अर्जुन भगवान के विश्वरूप का दर्शन करके अत्यंत विस्मित एवं विनीत भाव से निवेदन करता है कि — “हे प्रभो!
इलमिडी थाना क्षेत्र के मुजालकांकेर गांव में माओवादियों ने एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी है।