नगर परिषद अध्यक्ष पलक नमीत ग्रोवर ने छेड़ी स्वच्छता की बड़ी मुहिम
दिखावे की नहीं सच्ची स्वच्छता चाहिए नाले-नालियों की सफाई के लिए मैदान में उतरीं अध्यक्ष जेसीबी से शुरू हुआ बड़ा अभियान
विजयराघवगढ़ कैमोर नगर में लंबे समय से उपेक्षित पड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर अब नई पहल शुरू हुई है। नगर परिषद अध्यक्ष पलक नमीत ग्रोवर ने स्वच्छ नगर – स्वस्थ नागरिक के संकल्प के साथ नगर की सफाई व्यवस्था को नई दिशा देने की ठानी है।उन्होंने कहा कि अब स्वच्छता केवल कागजों या ऐप तक सीमित नहीं रहेगी बल्कि जमीनी स्तर पर हर वार्ड में सफाई की तस्वीर बदली जाएगी।नगर में लंबे समय से नाले और नालियों की सफाई न होने से गंदगी का अंबार लग गया था। कई वार्डों में गंदा पानी रुका हुआ था, जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया था और डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा था।इस स्थिति को देखते हुए नगर परिषद अध्यक्ष ने स्वयं सफाई कार्यों का निरीक्षण किया और जेसीबी मशीन से नालों की सफाई कार्य का शुभारंभ किया। नगर परिषद अध्यक्ष पलक नमीत ग्रोवर ने कहा हमारा उद्देश्य केवल स्वच्छता रैंकिंग में स्थान पाना नहीं है। बल्कि वास्तविक स्वच्छ नगर बनाना है।दिखावे की सफाई नहीं, सच्चाई की स्वच्छता चाहिए। हर वार्ड में साफ नालियाँ, स्वच्छ सड़कें और स्वस्थ वातावरण बनाना ही असली उपलब्धि होगी। श्रीमती पलक ग्रोवर ने सबसे पहले नगर की गरीब और आदिवासी बस्तियों में सफाई अभियान की शुरुआत की।वहाँ वर्षों से जमी गंदगी और जाम नालियों की सफाई कराकर उन्होंने जनप्रतिनिधित्व का सच्चा उदाहरण प्रस्तुत किया।स्थानीय लोगों ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा यह पहली बार है जब कोई अध्यक्ष खुद बस्तियों में उतरकर सफाई अभियान चला रही हैं।नगर परिषद की टीम ने कई वार्डों में जेसीबी मशीन लगाकर बड़े नालों और गड्ढों की सफाई शुरू की।सफाई कर्मियों को निर्देश दिए गए कि कचरा और मिट्टी को समय पर उठाकर निर्धारित स्थल पर डाला जाए ताकि नालियों का बहाव सुचारु रहे।अध्यक्ष पलक ग्रोवर मौके पर पहुँच कर निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को उचित आदेश दिए।पलक ग्रोवर का मानना है कि कोई भी क्षेत्र उपेक्षित नहीं रहेगा। नगर को बीमारियों से मुक्त बनाने का संकल्प है। नगर के नागरिकों ने अध्यक्ष की इस सक्रिय और जमीनी कार्यशैली की सराहना की।लोगों ने कहा कि पलक ग्रोवर ने दिखावा नहीं किया बल्कि खुद फील्ड में उतरकर काम शुरू किया।उनकी यह पहल आने वाले दिनों में नगर की सूरत बदल देगी।
विजराघवगढ़ से सुमित आर्या की रिपोर्ट
More Stories
नगर को मिल रही विकास की नई सौगातें, हर वार्ड में हो रहा संतुलित विकास :महापौर श्रीमती सूरी दीपावली पर्व पर महापौर ने महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड के नागरिकों को दी 29 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात वार्ड पार्षद अवकाश जायसवाल, जनप्रतिनिधियों, एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में महापौर ने रखी विकास कार्यों की आधारशिला
महापौर श्रीमती सूरी ने नगरवासियों को दी दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं हर्षोल्लास,शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित दीपावली मनाने किया आग्रह
कटनी -कोतवाली क्षेत्र में जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश, 5 आरोपी गिरफ्तार, ₹10,800 नगद जब्त