मां भगवती के जागरण में देर रात झूमे भक्त गण
श्री श्याम नवयुवक मित्र मंडल समिति के तत्वाधान में हरमाड़ा क्षेत्र के बैनाड़ स्थित वैष्णव बिहार श्री मंगलेश्वर महादेव मंदिर में विशाल नवा मां भगवती का जागरण हुआ,
। इस दौरान बाहर से आए कलाकारों ने पंडाल में बैठे भक्तों को भाव विभोर कर दिया। देर रात तक भक्त माता रानी के भजनों पर थिरकते रहें इसी दरमियान रविवार को 1100 कन्याओं की प्रसादी का वितरण भी किया गया।सर्व प्रथम माता रानी का भव्य दरबार सजाया गया। जिसके बाद माता रानी को छप्पन भोग के साथ विधि विधान से जागरण का शुभारंभ हुआ। ये कार्यक्रम दिनेश कुमार शर्मा के सानिध्य मैं आयोजित हुआ,जोत सेवा में, दिनेश पंडित ने अपना योगदान दिया, जानकारी के अनुसार श्री श्याम नवयुवक मित्र मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां भगवती का नवा विशाल जागरण का आयोजन किया गया जिसमें दूर दराज से आए हुए कुमार गिर्राज,पुरसोत्तम बृजवासी,दिनेश संगम,खुशी,खुशबू चौहान,दिपेन्द्र पाराशर आदी गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक मां भगवती के भजनों की प्रस्तुतियां दीं जिससे लोग मंत्रमुग्ध हो गए इस दौरान कई तरह की मंगल झांकीया भी सजाई गई मांं भगवती केे कार्यक्रम में एंकर संतोष पाल ने भी अपनी सेवा दी इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष शुभम नायक, मानसिंह शेखावत, संयोजक विनोद सैनी, संरक्षक बजरंग झा, मोहन सिंह खिची, महामंत्री दीपक सैनी, प्रचार मंत्री रणजीत सिंह,मंत्री मनीष कुमार, सचिन संदीप जांगिड़, मीडिया प्रभारी आशीष पारिक सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
More Stories
गुरु और वीर का गौरव–सम्मान
अर्जुन भगवान के विश्वरूप का दर्शन करके अत्यंत विस्मित एवं विनीत भाव से निवेदन करता है कि — “हे प्रभो!
इलमिडी थाना क्षेत्र के मुजालकांकेर गांव में माओवादियों ने एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी है।