पुलिस थाना चन्दवाजी को मिली बडी सफलता।
हाइवे पर कॉपर के ट्रक को लूटने के मामले में 06 साल से फरार चल रहे ईनामी अभियुक्त आस मोहम्मद उर्फ आसू मलिक को किया गिरफ्तार।

> पुर्व में 12 आरोपियों को किया जा चुका था गिरफ्तार।
श्रीमती राशि डोगरा डूडी आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 21.01.2020 को मुस्तगीस इस्ताक व उसका खलासी मुसंरिफ ट्रक नम्बर GJ 15 AT 6113 को केईआर कम्पनी भिवाडी से कोपर (ताम्बा) से भरकर गुजरात के लिये रवाना हुये थे, रास्ते में पुलिस थाना चन्दवाजी क्षेत्र में अज्ञात मुल्जिमानो द्वारा जबरदस्ती से ट्रक व एक स्वीफ्ट डिजायर गाडी आगे लगाकर मुस्तगीस व उसके खलासी का अपहरण कर कोपर से भरे हुये ट्रक को लूटकर ले गये। माल व ट्रक की कीमत करीबन 01 करोड 75 लाख रूपये होना पायी गई। मुस्तगीस व खलासी को हाथ पांव बांधकर नूंह घाटी हरियाणा में डाल गये। आदि पर मुकदमा नम्बर 34/2020 धारा 365,342,395 आईपीसी मे पंजिबद्ध किया गया।
पुलिस कार्यवाही विवरणः प्रकरण में लूट की वारदात का पुर्व में पर्दाफाश कर घटना को अंजाम देने
वाली कंचन उर्फ कल्ला गैंग के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था तथा घटना के बाद से ही एक अन्य अभियुक्त आस मोहम्मद उर्फ आसु मलिक फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर ईनाम घोषित किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा श्री डॉ. तेजपाल सिंह व वृत्ताधिकारी जमवारामगढ़ श्री प्रदीप सिंह यादव के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी चन्दवाजी श्री हीरालाल सैनी पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा अथक प्रयास करते हुए लूट के मामले में फरार चल रहे ईनामी अपराधी आस मोहम्मद उर्फ आसू मलिक पुत्र हाजी हासीन खाँ जाति मुसलमान निवासी मकान नंबर 2670 गली नम्बर 22 मुस्तफाबाद पुलिस थाना दयालपुर दिल्ली को डिटेन कर बाद पूछताछ जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर दिनांक 12.10.2025 को गिरफ्तार किया गया है।
More Stories
गुरु और वीर का गौरव–सम्मान
अर्जुन भगवान के विश्वरूप का दर्शन करके अत्यंत विस्मित एवं विनीत भाव से निवेदन करता है कि — “हे प्रभो!
इलमिडी थाना क्षेत्र के मुजालकांकेर गांव में माओवादियों ने एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी है।