जयपुर में पुलिस ने कार चोर को पकड़ा
एक महीने से फरार था आरोपी; भरतपुर का रहने वाला, पूछताछ में खुलासे की उम्मीद
करधनी थाना पुलिस ने एक माह पहले चोरी हुई अल्टो कार को रिकवर कर चोर को भी गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने एक्शन लेते हुए बदमाश को पकड़ा और चोरी की कार को भी रिकवर किया।
डीसीपी वैस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि 25 सितम्बर को ओमेक्स सिटी बगरू से एक कार चोरी हुई थी। जिस की रिपोर्ट बगरू थाने में दर्ज हुई थी लेकिन कई प्रयास करने के बाद भी कार रिकवर नहीं हुई। कल करधनी थाना पुलिस ने नाकेबंदी लगा रखी थी।
इसी दौरान संदिग्ध कार दिखाई देने पर उसे पुलिस टीम ने रोका, जांच की तो कार चालक आलोक चौधरी ने पुलिस टीम द्वारा पूछे गए सवालों के सही जवाब नहीं दिए। जिस पर उसे डिटेन कर थाने लेकर आए और कार के कागजात मांगे, जिस पर आरोपी ने कार चोरी की वारदात करना कबूल किया।
पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार को सीज कर लिया हैं। गिरफ्तार आरोपी आलोक चौधरी पुत्र बृजराज सिंह निवासी निवासी गांव नयापुरा खुर्द नगला भगोरी थाना बयाना जिला भरतपुर हाल फ्लेट नं एफ 2, 59 गणेश नगर-17 खोराबीसल जयपुर गिरफ्तार किया गया हैं। बदमाश के अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही हैं।
जयपुर में पुलिस ने कार चोर को पकड़ा
एक महीने से फरार था आरोपी; भरतपुर का रहने वाला, पूछताछ में खुलासे की उम्मीद
करधनी थाना पुलिस ने एक माह पहले चोरी हुई अल्टो कार को रिकवर कर चोर को भी गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने एक्शन लेते हुए बदमाश को पकड़ा और चोरी की कार को भी रिकवर किया।
डीसीपी वैस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि 25 सितम्बर को ओमेक्स सिटी बगरू से एक कार चोरी हुई थी। जिस की रिपोर्ट बगरू थाने में दर्ज हुई थी लेकिन कई प्रयास करने के बाद भी कार रिकवर नहीं हुई। कल करधनी थाना पुलिस ने नाकेबंदी लगा रखी थी।
इसी दौरान संदिग्ध कार दिखाई देने पर उसे पुलिस टीम ने रोका, जांच की तो कार चालक आलोक चौधरी ने पुलिस टीम द्वारा पूछे गए सवालों के सही जवाब नहीं दिए। जिस पर उसे डिटेन कर थाने लेकर आए और कार के कागजात मांगे, जिस पर आरोपी ने कार चोरी की वारदात करना कबूल किया।
पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार को सीज कर लिया हैं। गिरफ्तार आरोपी आलोक चौधरी पुत्र बृजराज सिंह निवासी निवासी गांव नयापुरा खुर्द नगला भगोरी थाना बयाना जिला भरतपुर हाल फ्लेट नं एफ 2, 59 गणेश नगर-17 खोराबीसल जयपुर गिरफ्तार किया गया हैं। बदमाश के अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही हैं।
More Stories
गुरु और वीर का गौरव–सम्मान
अर्जुन भगवान के विश्वरूप का दर्शन करके अत्यंत विस्मित एवं विनीत भाव से निवेदन करता है कि — “हे प्रभो!
इलमिडी थाना क्षेत्र के मुजालकांकेर गांव में माओवादियों ने एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी है।