ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना महाराजपुरा पुलिस की त्वरित कार्यवाही
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
ग्वालियर। 15.10.2025 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात) श्रीमती विदिता डागर(भापुसे) द्वारा अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु टीम बनाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- फरियादिया संगीता(परिवर्तित नाम) निवासी नौगांव जिला छतरपुर हाल निवासी डीडी नगर ग्वालियर ने थाना महाराजपुरा में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 14.10.2025 की साम को उसका छोटा लड़का लव(परिवर्तित नाम) उम्र 08 साल झुग्गी के बाहर बच्चों के साथ खेल रहा था, थोडी देर बाद मैं झुग्गी से बाहर आई तो मेरा लड़का लव(परिवर्तित नाम) झुग्गी के वाहर नहीं था। उसके बाद मैने व मेरे पति ने उसको आसपास काफी तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला है। मेरे नाबालिग लड़के को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है। फरियादिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना महाराजपुरा में अप0क्र0 823/25 धारा 137(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाराजपुरा निरी0 धर्मेन्द्र सिंह यादव के द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना बल की टीम को उक्त अपहृत नाबालिग बालक को दस्तयाब करने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा डीडी नगर में जाकर पतारसी की गई और घटना स्थल के आसपास के रोड़ पर लगे सीसीटीव्ही कैमरों को देखा गया, जिनमें एक व्यक्ति लाल रंग की एक्टिवा पर लव(परिवर्तित नाम) उम्र 08 को बैठा कर ले जा रहा है।
उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और एक्टिवा पर अंकित नम्बर एमपी-07-एसके-3431 के वाहन मालिक की जानकारी प्राप्त की गई तो उक्त वाहन नम्बर अखिलेश सिंह पुत्र स्व. नाथू सिंह निवासी गोवर्धन कालोनी के नाम से पंजीकृत पाया, पुलिस द्वारा उक्त पते पर जाकर वाहन स्वामी को तलाश जो उपस्थित मिला। उससे उक्त एक्टिवा के संबंध में पूछताछ की तो वाहन स्वामी द्वारा अपनी एक्टिवा को अपने साले देवपाल उर्फ दीपक जादौन पुत्र स्व. श्री उदयवीर जादौन निवासी राजराजेश्वरी गार्डन के पीछे गणेश चौक के पास आदित्यपुरम ग्वालियर के द्वारा चलाना व रखना बताया। उसके बाद पुलिस द्वारा देवपाल उर्फ दीपक जादौन के घर पहुंचे जहां पर अपहृत बालक लव(परिवर्तित नाम) एवं देवपाल उर्फ दीपक जादौन उपस्थित मिला। पुलिस द्वारा दिनांक 15.10.2025 को आरोपी देवपाल उर्फ दीपक जादौन व अपहृत बालक को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
पुलिस अभिरक्षा में लिए गये आरोपी देवपाल उर्फ दीपक जादौन से बारीकी से पूछताछ की तो उसने जुर्म स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त एक्टिवा को अपने आदित्यपुरम स्थित घर पर रखा होना बताया जिसे पुलिस द्वारा आरोपी की निशादेही पर विधिवत जप्त किया गया। पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लिये गये आरोपी से उक्त प्रकरण के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
थाना महाराजपुरा पुलिस द्वारा बालक को सकुशल दस्तयाब कर उसे उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। थाना महाराजपुरा पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की बदौलत नाबालिग बालक के सकुशल मिलने पर परिजनों द्वारा खुशी व्यक्त करते हुए पुलिस को धन्यवाद दिया।
सराहनीय भूमिका :- थाना प्रभारी महाराजपुरा निरी. धर्मेंद्र यादव, उप निरीक्षक राजीव सोलंकी, सहायक उप निरीक्षक विनोद छारी, आरक्षक रुस्तम सिंह, देवेंद्र गुर्जर, आनंद यादव, ध्रुव गुर्जर, अनिल गुर्जर, शिवराज लोधी, भानु सिकरवार, विवेक, सुनील, सूरज सरोनिया की सराहनीय भूमिका रही।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..