सार्वजनिक मार्गों से घुमंतू मवेशियों को हटाने हांका गैंग सतत सक्रिय
निगम की हांका गैंग ने विभिन्न मार्गों में चलाया अभियान
कटनी। नगर निगम कटनी ने शहर की सड़कों को अव्यवस्था से मुक्त कराने के उद्देश्य से घुमंतू मवेशियों के विरुद्ध अभियान तेज कर दिया है। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार के निर्देशन में हांका गैंग ने नगर के विभिन्न मुख्य मार्गों, चौराहों एवं बाजार क्षेत्रों में कार्रवाई कर घुमंतू मवेशियों को मार्गों से हटाकर सुरक्षित स्थलों में भेजकर सुगम आवागमन मुहैया कराने के सार्थक प्रयास किए।
स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार शाम एवं शनिवार प्रातः से ही नगर के विभिन्न मार्गों बाजार क्षेत्र गर्ग चौराहा से खिरहनी फाटक ओवर ब्रिज तक, मिशन चौक ,कमानिया गेट हनुमान मंदिर, स्टेशन चौराहा, मिशन चौक, जगन्नाथ चौक, बस स्टैंड से पन्ना मोड़, दुगड़ी नाला, सहित विभिन्न मार्गों में आवारा विचरण कर यातायात एवं व्यवस्था प्रभावित कर रहे घुमंतू मवेशियों को मार्ग से अलग कर व्यवस्थित एवं सुरक्षित आवागमन उपलब्ध कराने की कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय है कि शहर की सड़कों पर मवेशियों का विचरण न केवल यातायात बाधित करता है, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ाता है। निगम प्रशासन द्वारा नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि “शहर की सफाई और सुरक्षा, हम सबकी जिम्मेदारी है।”
निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि लापरवाही बरतने वाले पशुपालकों के विरुद्ध अब सख्त कार्यवाही की जाएगी। निगम की यह सक्रियता शहर में व्यवस्था, स्वच्छता और सुरक्षा—तीनों को एक साथ मजबूत करने की दिशा में सराहनीय पहल मानी जा रही है।

More Stories
भूला और टिकरिया में रात-दिन बॉक्साइट की लूट, अफसरों की चुप्पी ने खोली सिस्टम की पोल
एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग