तहसील कार्यालय कालावर में सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री जानकी लाल जी का भावनात्मक विदाई समारोह संपन्न
oplus_0
oplus_0
झोटवाड़ा आश्रम के पूज्य श्री श्री 1008 विष्णु दास महाराज जी ने दिया आशीर्वचन, कहा – “सेवा ही सच्ची साधना है”
कालावर। तहसील कार्यालय कालावर में आज का दिन सभी के लिए भावनाओं से भरा हुआ रहा, जब कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री जानकी लाल जी के सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में एक गरिमामय विदाई समारोह एवं स्नेह भोज का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में झोटवाड़ा आश्रम के पूज्य श्री श्री 1008 विष्णु दास महाराज जी ने अपनी पावन उपस्थिति से समारोह को दिव्यता प्रदान की।
महाराज जी ने अपने प्रेरणादायी आशीर्वचन में कहा —
“जो व्यक्ति निष्ठा, ईमानदारी और सेवा भावना से अपना कार्य करता है, वही सच्चे अर्थों में कर्मयोगी होता है। श्री जानकी लाल जी ने अपने कार्यकाल में जो अनुशासन, सादगी और समर्पण दिखाया है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है।”
महाराज जी के वचनों से पूरा सभागार आध्यात्मिकता और भावनाओं से सराबोर हो उठा।
कार्यक्रम में तहसील कार्यालय के समस्त ऑफिस एवं फील्ड स्टाफ उपस्थित रहे। सभी ने श्री जानकी लाल जी को सम्मान-पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके लंबे, अनुकरणीय और प्रेरणादायी कार्यकाल की सराहना की।
अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने-अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि श्री जानकी लाल जी का सरल, विनम्र और सहयोगी स्वभाव हमेशा याद किया जाएगा। उनके योगदान को याद करते हुए कई साथियों की आंखें नम हो गईं।
कार्यक्रम के अंत में स्नेह भोज (खाना) का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने एक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सहभागिता की।
यह विदाई समारोह न केवल श्री जानकी लाल जी के प्रति सहकर्मियों के स्नेह और सम्मान का प्रतीक रहा, बल्कि पूज्य विष्णु दास महाराज जी के पावन आशीर्वाद ने इस आयोजन को एक आध्यात्मिक और अविस्मरणीय क्षण में बदल दिया।
More Stories
भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर सोशल मीडिया टीम ने उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से मुलाक़ात की सोशल मीडिया टीम के द्वारा लगातार किये गए कार्यो की दिया
श्री करणी द्वितीय महोत्सव वार्ड नंबर 5 रोड नंबर 17 विश्वकर्मा श्री राम नगर कॉलोनी करणी पथ पर, कॉलोनी वासियों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया,
इनर व्हील क्लबऑफ झाबुआ शक्ति के सदस्यों द्वारा माधवपुर स्कूल में 120 स्वेटर वितरित किए गए