महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली
आष्टी गाव के चौक में बड़े गड्ढे से जन जीवन प्रभावीत….
आष्टी: जिले के मुख्य क्षेत्र आष्टी के आंबेडकर चौक की सड़कों पर निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण बड़े-बड़े गड्ढे नहीं भरे गए हैं।
इस वजह से यहाँ के नागरिकों और वाहन चालकों को दुर्घटना की संभावना बढ़ रही है ।
आष्टी का आंबेडकर चौक शहर का मुख्य चौराहा है, जहाँ बस स्टैंड, फल, किराना दुकानें और होटल स्थित हैं। इस वजह से इस मार्ग पर खरीदारों और अन्य नागरिकों की ज्यादा भीड होती है।
भारी वाहनों इसी मार्ग पर चलती है, इसलिए सड़कों को बार-बार खराब हो रहे है। इससे दोपहिया और चार पहिया वाहन चलाना मुश्किल हो गया है।
इसके अलावा, ट्रक से उड़ने वाली धूल- मिट्टी के कारण नागरिकों की आँखों में धूल जाने से आँखों और सर्दी की समस्याएँ बढ़ गई हैं। इस पहल के चलते लॉयड मेटल एंड एनर्जी लिमिटेड कंपनी के प्रबंधक
” बी. प्रभाकरण ” के दिशा-निर्देशानुसार प्रशासन के साथ मिलकर रोड पेट्रोलिंग अधिकारी ” श्री साई ” के मार्गदर्शन में AGM विनोद कुमार और रोड पेट्रोलिंग अधिकारी
” राहुल सिंग ” के निगरानी में साथ ही प्रशासन स्तर पर जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा में सुधार कर कार्यपूर्ती के लिए लोगों द्वारा मांग हो रही है ।

More Stories
रांची के मोरहाबादी मैदान में JSSC द्वारा आयोजित CGL परीक्षा में चयनित 1,910 अभ्यर्थियों के ऐतिहासिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह संपन्न हुआ
गडचिरोली पोलीस फोर्स के कर्तव्यदक्ष SP श्री निलोत्पल, कर्तव्यनिष्ठ SDPO श्री अजय कोकाटे और शालिनाता से पुरस्कृत श्री विशाल काळे द्वारा नये साल की शुरुवात मे जनता को संदेश.
भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर सोशल मीडिया टीम ने उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से मुलाक़ात की सोशल मीडिया टीम के द्वारा लगातार किये गए कार्यो की दिया