महाराष्ट्र राज्य जिला गढ़चिरौली
नागपुर कराटे टूर्नामेंट में आष्टी के 7 कराटे खिलाड़ी शानदार जीत….
आष्टी – 10वां ऑल इंडिया नेशनल कराटे टूर्नामेंट नेशनल शोटोकन कराटे एसोसिएशन इंडिया ने 6 और 7 दिसंबर को नागपुर के पास तालुका स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कोराडी में ऑर्गनाइज़ किया था। इस टूर्नामेंट में भारत के सभी राज्यों से कुल 800 कराटे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। योग कराटे क्लब आष्टी के 7 खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और सभी 7 खिलाड़ियों मे
हर्षवर्धन पांडे कुमिते गोल्ड मेडल काता सिल्व्हर मेडल, कु. ऋतूजा देविदास गांधारे कुमिते गोल्ड मेडल काता ब्रांझ मेडल,कु. सलोनी बादल समूदर कुमिते सिल्व्हर मेडल काता ब्रांझ मेडल, कु. रुची पांडे कुमिते ब्राँझ मेडल काता ब्रांझ मेडल, राजवीर झाडे कुमिते ब्राँझ मेडल काता ब्रांझ मेडल, शिव कैलास ढगले काता ब्राँझ मेडल, कु. परिधी वासूदेव तिवाडे काता ब्राँझ मेडल कुल 12 मेडल मिले। जिनमें से 2 गोल्ड थे। मेडल 2 सिल्वर मेडल और 8 ब्रॉन्ज़ मेडल मिले। इस उपलब्धी के अवसर पर कर्तव्यनिष्ठ SDPO श्री अजय कोकाटे युवाओ प्रेरणास्थान जो खिलाडीयो पढाई के साथ खेल प्रतियोगिता मे सहभाग के लिये प्रेरित करते हैं l इस जीत मे महत्वपूर्ण योगदान रहा l
इस ख़ुशी के अवसर पर
गाव के प्रतिष्टीत महिला सरपंच श्रीमती बेबीताई बुरांडे और शालिनता से पुरस्कृत आष्टी पोलीस निरीक्षक श्री विशाल काळे ने बधाई दी l खिलाडीयो ने इस सफलता का श्रेय अपने माता -पिता, कराटे मास्टर श्री कपिल मसराम को दिया l इस शानदार जीत पर गाव के नागरिक द्वारा सहाराणा की जा रही हैं l

More Stories
रांची के मोरहाबादी मैदान में JSSC द्वारा आयोजित CGL परीक्षा में चयनित 1,910 अभ्यर्थियों के ऐतिहासिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह संपन्न हुआ
गडचिरोली पोलीस फोर्स के कर्तव्यदक्ष SP श्री निलोत्पल, कर्तव्यनिष्ठ SDPO श्री अजय कोकाटे और शालिनाता से पुरस्कृत श्री विशाल काळे द्वारा नये साल की शुरुवात मे जनता को संदेश.
भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर सोशल मीडिया टीम ने उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से मुलाक़ात की सोशल मीडिया टीम के द्वारा लगातार किये गए कार्यो की दिया