*कैट द्वारा झाबुआ में ‘स्वदेशी संकल्प यात्रा’ का भव्य स्वागत*

झाबुआ से _अमितसिंह जादौन– कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) एवं स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित “स्वदेशी संकल्प यात्रा” का झाबुआ में भव्य स्वागत किया गया। शहर के राजवाड़ा चौक पर अनुविभागीय अधिकारी एवं कैट जिलाध्यक्ष मुकेश जैन नाकोड़ा ने भगवा ध्वज दिखाकर यात्रा को वाहन रैली के रूप में रवाना किया।
रैली राजवाड़ा चौक से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई राजगढ़ नाका पर पहुंचकर सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम के दौरान कैट के जिला महामंत्री पंकज जैन मोगरा ने उपस्थित नागरिकों को “स्वदेशी अपनाने” की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा—
“स्वदेशी से विकसित झाबुआ, स्वदेशी से विकसित मध्यप्रदेश और स्वदेशी से विकसित भारत”—
इसी संकल्प के साथ हम आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

कैट जिला मीडिया प्रभारी विराट पीतलियाँ ने बताया कि यह संकल्प यात्रा 15 नवंबर को नागपुर से प्रारंभ हुई है और पूरे देश में स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने के प्रति जनजागरूकता फैला रही है।
रात्रि में रथ पर लगाई गई स्क्रीन के माध्यम से राजवाड़ा चौराहा, राजगढ़ नाका और बस स्टैंड पर वीडियो संदेशों द्वारा स्वदेशी जागरण की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में कैट जिलाध्यक्ष मुकेश नाकोड़ा, पंकज जैन मोगरा, संचित बाबेल, बबलू सकलेचा, नीरज राठौड़, भारती जैन, सपना संघवी, भूपेंद्र बाबेल, अब्बास झाबुआ वाला, ओन अली बोहरा, जय भंडारी, विराट पीतलियाँ, बुरहान रोकता, हुसैन झाबुआ वाला, ताहिर गैस वाला, अमित जैन, नितिन साकी, प्रवीण रुनवाल, नितेश कोठारी, गौरव जैन, लोचन गुप्ता,दीपक डूंगरवाल, राजनारायण गुप्ता, अक्षिश नीमा, मोहम्मद खेड़ी वाला, नितेश राठौर सहित बड़ी संख्या में व्यापारी एवं आमजन उपस्थित रहे।
स्वदेशी जागरण मंच के अनिल पोरवाल एवं गोपाल जोशी तथा कैट की नगर इकाई ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम परमार ने किया।

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर सोशल मीडिया टीम ने उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से मुलाक़ात की सोशल मीडिया टीम के द्वारा लगातार किये गए कार्यो की दिया
श्री करणी द्वितीय महोत्सव वार्ड नंबर 5 रोड नंबर 17 विश्वकर्मा श्री राम नगर कॉलोनी करणी पथ पर, कॉलोनी वासियों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया,