महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली आष्टी गाव में सड़क सुरक्षा मे RTO द्वारा चेकिंग अभियान….
बढती हुवि थंडी को मौसम और साल की समाप्ती मे यातायात की संख्या बढ़ रही है । सड़क सुरक्षा को ध्यांन में रखते हुवे साथ लोगों की सुरक्षा हेतू
RTO आदेशानुसार, सड़क सुरक्षा संगठन, यातायात पुलिस और संयुक्त रूप से रिफ्लेक्टर टेप लगाने का संदेश दिया । इस दौरान वाहनों के कागजों की जांच भी की। वाहन चालकों से अपील की कि वे दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें और चार पहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने की सलाह दी। इस दौरान ट्रैक्टर ट्राली, रोडवेज बस, कार, जीप, ट्रक, साइकिल और मोटरसाइकिल के साथ-साथ बैल गाड़ियों पर भी रिफ्लेक्टर टेप लगाने का सुझाव दिया सफेद रिफ्लेक्टर टेप वाहन के आगे, लाल रिफ्लेक्टर टेप पीछे और पीली रिफ्लेक्टर टेप वाहन की साइड में लगाने महत्व समज़ाया ।
जिससे वाहन रात के समय और कोहरे में आसानी से दिखाई दे सकें। इस मौके पर वाहन चालकों को कोहरे में सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “कोहरे में वाहन की गति धीमी रखें, ओवरटेक करने की जल्दबाजी न करें, सुक्षित अंतर रखे
और हेडलाइट को हाई बीम पर न रखें। साथ ही, फॉग लाइट का इस्तेमाल जरूर करें और जब तक संभव हो कोहरे में सड़क पर निकलने से बचें।
इस पहल के चलते
प्रशासन स्तर परं शालिनाता ते से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे सर के निगरानी में ट्रॉफीक पुलीस प्रताप तोगरवार, गजानन घुट्टे, संजय राठोड सहित अन्य पुलिस सहकर्मी ने भी योगदान दिया। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का महत्वपूर्ण कार्य किया ।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली आष्टी गाव में सड़क सुरक्षा मे RTO द्वारा चेकिंग अभियान….
बढती हुवि थंडी को मौसम और साल की समाप्ती मे यातायात की संख्या बढ़ रही है । सड़क सुरक्षा को ध्यांन में रखते हुवे साथ लोगों की सुरक्षा हेतू
RTO आदेशानुसार, सड़क सुरक्षा संगठन, यातायात पुलिस और संयुक्त रूप से रिफ्लेक्टर टेप लगाने का संदेश दिया । इस दौरान वाहनों के कागजों की जांच भी की। वाहन चालकों से अपील की कि वे दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें और चार पहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने की सलाह दी। इस दौरान ट्रैक्टर ट्राली, रोडवेज बस, कार, जीप, ट्रक, साइकिल और मोटरसाइकिल के साथ-साथ बैल गाड़ियों पर भी रिफ्लेक्टर टेप लगाने का सुझाव दिया सफेद रिफ्लेक्टर टेप वाहन के आगे, लाल रिफ्लेक्टर टेप पीछे और पीली रिफ्लेक्टर टेप वाहन की साइड में लगाने महत्व समज़ाया ।
जिससे वाहन रात के समय और कोहरे में आसानी से दिखाई दे सकें। इस मौके पर वाहन चालकों को कोहरे में सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “कोहरे में वाहन की गति धीमी रखें, ओवरटेक करने की जल्दबाजी न करें, सुक्षित अंतर रखे
और हेडलाइट को हाई बीम पर न रखें। साथ ही, फॉग लाइट का इस्तेमाल जरूर करें और जब तक संभव हो कोहरे में सड़क पर निकलने से बचें।
इस पहल के चलते
प्रशासन स्तर परं शालिनाता ते से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे सर के निगरानी में ट्रॉफीक पुलीस प्रताप तोगरवार, गजानन घुट्टे, संजय राठोड सहित अन्य पुलिस सहकर्मी ने भी योगदान दिया। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का महत्वपूर्ण कार्य किया ।

More Stories
रांची के मोरहाबादी मैदान में JSSC द्वारा आयोजित CGL परीक्षा में चयनित 1,910 अभ्यर्थियों के ऐतिहासिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह संपन्न हुआ
गडचिरोली पोलीस फोर्स के कर्तव्यदक्ष SP श्री निलोत्पल, कर्तव्यनिष्ठ SDPO श्री अजय कोकाटे और शालिनाता से पुरस्कृत श्री विशाल काळे द्वारा नये साल की शुरुवात मे जनता को संदेश.
भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर सोशल मीडिया टीम ने उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से मुलाक़ात की सोशल मीडिया टीम के द्वारा लगातार किये गए कार्यो की दिया