*अतिक्रमण : कालीकराई बांध की माइनर नहर से पुलिस बल की मौजूदगी मे विभाग ने हटाया अतिक्रमण.किसानों ने नहर पर लगा दिये थे पौधे*
सरदारपुर से राहुल राठौड़

सरदारपुर। रबी फसल की सिंचाई को लेकर इस बार माही परियोजना के उपमुख्य बांध कालीकराई पर विभागीय अमला सख्ती के साथ सिंचाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग एंव नहर के समीप बढते अतिक्रमण को हटाने को लेकर सक्रियता के साथ जुटा हुआ है ।

जल संसाधन विभाग झाबुआ के कार्यपालन यंत्री विपिन पाटीदार के निर्देश पर गुरुवार को विभागीय अमले ने पुलिस बल की मौजूदगी मे सख्ती के साथ नहर पर लगे अतिक्रमण को हटाया।
एसडीओ एच एल डावर ने बताया की कचनारिया माइनर नहर पर किसानो ने पौधे लगाकर अतिक्रमण कर लिया था जिसे हटाने को लेकर पुर्व मे विभाग ने किसानों को मौखिक एवं लिखित तौर पर चेतावनी देते हुए हटाने को कहा था लेकिन उसके बाद भी किसानों ने नहर की पाल से पौधे नही हटाये। श्री डावर ने बताया की भविष्य मे ये पौधे जब पेड बनते तो नहर को छतिग्रस्त होती जिससे किसानो को सिंचाई मे परेशानी का सामना करना पडता।
श्री डावर ने बताया की कार्यपालन यंत्री के निर्देश के बाद गुरूवार को सख्ती के साथ कार्यवाही कर कचनारिया माइनर पर से 50 से अधिक पौधे पुलिस बल की मौजूदगी मे हटाये गये।
श्री डावर ने बताया की भैसोला टेल,मुंगेला,सारोटी,धोलगढ,सलवा 1,2व संदला 1,2 ,धारसीखेडा,कालीखमाड,धुलियाखेडी एंव लाबरिया माइनर नहर पर भी अतिक्रमण बढ रहा है। जिसको लेकर भी विभाग ने अभी किसानो को अतिक्रमण हटाने को लेकर चेतावनी दी है यदि अतिक्रमण नही हटाया गया तो जल्द विभाग सख्ती के साथ अतिक्रमण हटायेगा।
अतिक्रमण हटाने के दौरान विभाग के एसडीओ एच एल डावर,उपयंत्री मुकाम सिंह डावर,विभागीय अमला एंव राजोद थाने का पुलिस बल मौजूद था।

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां