Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
December 31, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

विधायक ग्रेवाल ने की सीबीआई जांच की मांग स्कूल शिक्षा विभाग भ्रष्टाचार का चरागाह , प्रतिवर्ष हजारों करोड़ की लूट , सीबीआई जांच हो*

*विधायक ग्रेवाल ने की सीबीआई जांच की मांग स्कूल शिक्षा विभाग भ्रष्टाचार का चरागाह , प्रतिवर्ष हजारों करोड़ की लूट , सीबीआई जांच हो*

बजट बढ़कर 574 प्रतिशत, बच्चे घटकर 60 प्रतिशत, शिक्षा माफिया का खिलौना हो गई सरकार

31296 स्कूल बंद , शिक्षक 61175 कम , 54 लाख बच्चे कम , बच्चे कहां गए

सरदारपुर से राहुल राठौड़

 

सरदारपुर – सरदारपुर विधायक ग्रेवाल ने सीबीआई जांच की मांग प्रदेश में 2013-14 में शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय की संख्या 114231 से घटकर 82935 तथा शिक्षक की संख्या 291992 से घटकर 230817 रह गई, इस अवधि में विद्यालयों की संख्या में 31296 तथा शिक्षक की संख्या में 61175 की कमी हुई। यह जानकारी स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल के प्रश्न के जवाब में दी।

मंत्री उदय प्रताप सिंह ने जवाब देते हुए बताया कि 2025-26 में शासकीय 21193 मिडील विद्यालयों में 20 से कम तथा 29486 में 40 से कम बच्चे पढ़ रहे हैं तथा 8533 स्कूलों में एक टीचर तथा 28716 में दो टीचर है।

 

उदय प्रताप सिंह ने बताया कि 2010-11 में स्कूल शिक्षा विभाग का बजट 6374.25 करोड़ से बढ़कर 2025-26 में 36581.64 करोड़ हो गया। 2010-11 में शासकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 में विद्यार्थियों की संख्या 133.66 लाख से घटकर 2025-26 में 79.39 लाख रह गई। बच्चों की संख्या में 54.27 लाख की कमी हुई। बजट के बढ़ने तथा स्कूल और टीचर की संख्या में कमी होने पर मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि सातवां वेतनमान तथा महंगाई भत्ता से बजट में वृद्धि हुई है। शालाओ के मर्ज होने तथा शिक्षकों की सेवानिवृत्ति से संख्याओं में कमी हुई है। कक्षा में बच्चों की संख्या में कमी के कारण पर मंत्री जी ने कोई उत्तर नहीं दिया।

 

प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि वर्ष 2014-15 में जहां 82 लाख विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति दी गई थी, वही 2025-26 में मात्र 58 लाख बच्चों को छात्रवृत्ति दी गई , तथा 2013-14 में 93.7 लाख बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं निशुल्क गणवेश दिया गया था वही 2025-26 में यह संख्या घटकर 56.82 लाख ही रह गई। इसी प्रकार मध्यान्ह भोजन की संख्या 75.75 लाख से घटकर 37.23 लाख तथा निःशुल्क साइकिल की संख्या 3.29 लाख से घटकर 1.63 लाख रह गई। प्रताप ग्रेवाल ने प्रश्न किया कि स्कूल भी घट गए, शिक्षक भी घट गए, छात्र भी घट गए, निशुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश, मध्यान्ह भोजन और साइकिल के हितग्राही भी घट गए, छात्रवृत्ति वाले विद्यार्थी भी घट गए, उसके बाद बजट लगभग 5 गुना कैसे बढ गया ?

 

प्रताप ग्रेवाल ने प्रश्न किया कि जब 10 साल में 70000 के लगभग शिक्षक कम हो गए तो आपने शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नौकरी पर क्यों नहीं रखा ? जनसंख्या 2.4 प्रतिशत की दर से प्रतिवर्ष बढ़ रही, शिक्षा का प्रतिशत 10 प्रतिशत बढ़ गया, और सरकार शासकीय स्कूलों को बंद करके निजी स्कूलों को लूट के लिए संरक्षण दे रही हैं। सरकार शिक्षा माफिया के हाथ का खिलौना हो गई है। प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग भ्रष्टाचार का चरागाह बन गया, प्रतिवर्ष हजारों करोड़ का घोटाला हो रहा हैं। जिसकी सीबीआई से जांच होना चाहिए।

 

विधायक प्रताप ग्रेवाल ने दिसंबर 2025 के विधानसभा सत्र मे भी शून्यकाल एवं ध्यानाकर्षण के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि सरकार शिक्षा के प्रति बहुत जागरुक है और बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित नहीं है क्योंकि देखा जा रहा है कई जगह पर स्कूल भवन काफी जर्जर स्थिति में है जिसके कारण छोटे-छोटे मासूम बच्चों की घटना दुर्घटना और शिक्षा के दौरान मृत्यु का सामना करना पड़ रहा है विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर सहित प्रदेश में कई ऐसे भवन है जो बारिश के समय में टपकते हैं और जर्जर स्थिति में हैं सभी स्कूलो का निरीक्षण करवाते हुए उन भवनों की स्थिति ठीक करने की आवश्यकता है ताकि बच्चों के साथ कोई गंभीर दुर्घटना ना हो अधिकतर स्कूल में आदिवासी बच्चे पढ़ते है। जिसका एक जीता जागता उदाहरण मेरी विधानसभा का झाई, बोरदीकला, गोंदीरेला, रूपारेल, बोरवानी, होलातलाई, तलावपाडा, बांडीखाली, रेतीखोदरा, बगासा, पिपलियाभान ऐसे 40 स्कूल है जो काफी जर्जर हालत में है जहा कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। यह जानकारी विधायक निज सचिव प्रेमनारायण मण्डलोई द्वारा दी गई।