हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट
विराट हिंदू सम्मेलन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में रहटगांव खंड के दूधकच्छ मंडल के ग्राम पान्तलाई में 5 जनवरी को विशाल हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसको लेकर ग्रामीणों में उत्साह है।
ग्राम वासी घर-घर जाकर पीले चावल देखकर एवं भारत माता का चित्र देखकर सह परिवार हिंदू सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे है जिसका स्थान राजकुमार जी सांखला का खला पानतलाई रहेगा।सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज में आपसी समरसता एकता और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करना है साथ ही पारिवारिक और सामाजिक मूल्यों को पुन स्थापित करना तथा समाज में बढ़ती सामाजिक दूरी पारिवारिक विस्मता और सांस्कृतिक विस्मृति जैसे मुद्दों पर संवाद स्थापित करना इस आयोजन का प्रमुख लक्ष्य है इस विराट हिंदू सम्मेलन में संत महात्मा और संघ के वरिष्ठ प्रचारक शामिल होंगे और सामाजिक समरसता पारिवारिक मूल्य राष्ट्रभक्ति जैसे विषय पर चर्चा करेंगे सम्मेलन में दूधकच्छ मंडल के पान्तलाई, दूधकच्छ, फूलडी, धनगांव, छिदगांव तमोली, आलमपुर, गाडामोड़ ,निम्यागांव एवं कालपी के सभी शक्ल हिंदू समाज के सदस्य शामिल होंगे आयोजन में किसी भी राजनीतिक उद्देश्य से नहीं है बल्कि सामाजिक और संस्कृति चेतना जागृत करना इसका मूल उद्देश्य है।जिसमें सभी शक्ल हिंदू समाज को एकजुट होकर सहभोज कराया जाएगा।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट

More Stories
*जन आकांक्षाओं पर खरा उतरेगा प्रदेश का आगामी बजट – जोगाराम पटेल*
नारी शक्ति ही प्रदेश की प्रगति का आधार है। हमारी सरकार women-led development के इसी विजन को विकास की धुरी बना रही है। इसी विजन को लेकर आज मुख्यमंत्री कार्यालय में आगामी बजट के संदर्भ में विभिन्न क्षेत्रों से आई महिला प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व चर्चा की। राजस्थान सरकार की अधिकांश योजनाओं के केंद्र में माताएँ, बहनें और बेटियाँ हैं। प्रदेश की प्रगति में हमारी मातृशक्ति की भाग
महाराष्ट्र राज्य जिला गडचिरोली आष्टी गाव में मकर संक्रांती के पर्व पर आष्टी पोलीस स्टेशनं द्वारा सुरक्षित और सुखमय शुभकामनाये…..