गुलाब सिंह मारू की रिपोर्ट
एंकर = श्योपुर, 14 जनवरी 2026
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा द्वारा 10वे सशस्त्र बल वेटरन्स दिवस 14 जनवरी के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से जिले के पूर्व सैनिकों तथा परिजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय जैन सहित आदि अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा द्वारा सशस्त्र बल वेटरन्स दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिकों कैप्टन श्री राजेश कुमार सिंह, हवलदार श्री पवन कुमार शर्मा, सूबेदार श्री महेन्द्र सिंह, रायफलमैन श्री कादर अली, नायक श्री मांगीलाल, नायक सूबेदार श्री सुल्लखन सिंह, नायक श्री रामनाथ आर्य, सवार श्री संदीप सिंह राठौर, हवलदार श्री तैयय्ब अली, हवलदार श्री बापू सिंह, हवलदार श्री लोकेन्द्र राठौर, हवलदार श्री सूबेदार सिंह सहित पूर्व सैनिक हवलदार स्व. श्री नंदलाल की पत्नि श्रीमती मांगीबाई को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
क्रमांक 132/2026 फोटो क्र.01 से 08








श्योपुर से = गुलाब सिंह मारू की रिपोर्ट

More Stories
चपाराळा वन्यजीव अंतर्गत फ़ॉरेस्ट गार्ड द्वारा ईल्लूर परिक्षेत्र में लोगो की हो रही उपेक्षा
अमर भाऊ बोडलावार और श्रीमती वैष्णवी अमर बोडलावार द्वारा मकर संक्रांती की गाववासीयो को हार्दिक शुभकामनाये
महामार्ग पोलीस केंद्र चंद्रपूर द्वारा सडक सुरक्षा अभियान की अनोखी पहल