महाराष्ट्र राज्य जिला गडचिरोली आष्टी गाव में ST महामंडळ के गैर जिम्मेदारी से निजी वाहन चालक की बढ रही मनमानी…..

ST बस का सफर सुरक्षित और सुखमय माना जाता है l लेकिन कुछ महिनो से डेपो मॅनेजर द्वारा द्यान ना देने से ST बस निर्धारित समय पर गाडी ना आने यात्रीओ को घंटो बस के लिये इंतजार करना पडता है l इस मौके का लाभ उठाते निजी वाहन चालक ओव्हर स्पीड में गाडिया चलाते है l जिससे दुर्घटना की संभावना बढ रही है l साथ ही बस स्टॅन्ड पर ही गाडी रोककर सवारी बिठाते है l जिससे गाव के निजी वाहन चालक द्वारा विरोध किया जाता है l आज 15 जनवरी 2026 को चामोर्शी मार्ग पर ट्रॅव्हल्स और स्थानीय निजी वाहन चालक ने सवारी को लेकरं बहस हातापाई पर आ गई l समय रहते गाव के सामाजिक कार्यकर्ता राकेशजी बेलसरे और उनके सहकर्मी द्वारा विषय की गंभीरता ध्यान में रखते हुवे भीड को शांत किया l जिससे अप्रिय घटना होते हुवे टल गई l इस पहल के चलते ट्रॉपिक की समस्या के साथ लोगो को रस्ते पर घंटो इंतजार करना पडा जिससे लोगो को परेशानी के साथ असुविधा हुवी l इस विषय में समस्या के स्थायी समाधान के लिये शालिनाता से पुरस्कृत आष्टी पोलीस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा निर्णायक भूमिका के साथ कार्यवाई के लिये आमजन द्वारा मांग हो रही है l
महेश पांडुरंग शेंडे की रिपोर्ट….

More Stories
चपाराळा वन्यजीव अंतर्गत फ़ॉरेस्ट गार्ड द्वारा ईल्लूर परिक्षेत्र में लोगो की हो रही उपेक्षा
अमर भाऊ बोडलावार और श्रीमती वैष्णवी अमर बोडलावार द्वारा मकर संक्रांती की गाववासीयो को हार्दिक शुभकामनाये
जिला जनसंपर्क कार्यालय श्योपुर (म.प्र.)सशस्त्र बल वेटरन्स दिवस पर पूर्व सैनिकों एवं परिजनों का सम्मान