News 24×7 India
ताल
संवाददाता- दिलीप प्रजापत
संघ शताब्दी के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में पूरे भारतवर्ष में क्रमबद्ध हिंदू सम्मेलन के आयोजन किए जा रहे हैं उसी के तहत दिनांक 18 जनवरी को रतलाम जिले की ताल तहसील के गांव कोट कराड़िया में भी विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है
जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है। ग्राम वासी घर-घर जाकर सह परिवार हिंदू सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे है पूरे गांव में भगवा ध्वज लगाए जा रहे एवं दीवार लेपन का कार्य किया जा रहा हे
18 जनवरी को प्रातः 10 बजे कलश यात्रा निकलेगी जो गांव के मुख्य मार्गो से होती हुई बालाजी मंदिर पर समापन होगी।
कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक हनुमान चालीसा पढ़कर की जाएगी।
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज में आपसी समरसता एकता और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करना है साथ ही पारिवारिक और सामाजिक मूल्यों को पुनः स्थापित करना तथा समाज में बढ़ती सामाजिक दूरी पारिवारिक विस्मता और सांस्कृतिक विस्मृति जैसे मुद्दों पर संवाद स्थापित करना इस आयोजन का प्रमुख लक्ष्य है इस विराट हिंदू सम्मेलन में संत महात्मा और संघ के वरिष्ठ प्रचारक शामिल होंगे और सामाजिक समरसता पारिवारिक मूल्य राष्ट्रभक्ति जैसे विषय पर चर्चा करेंगे

कोट कराडिया मंडल में कुल 11 गांव शामिल हे- निंबाखेड़ी, लसूडिया सूरजमल,नाथूखेड़ी,कीटखेड़ी,चापलाखेड़ी, नासीरगंज,आक्या खुर्द, कोटकराडिया, मरमिया खेड़ी,फतेहपुर,एवं मकनपुरा है।
जिसमें सभी सर्व हिंदू समाज को एकजुट होकर सहभोज कराया जाएगा।

More Stories
आष्टी गाव में ST महामंडळ के गैर जिम्मेदारी से निजी वाहन चालक की बढ रही मनमानी
चपाराळा वन्यजीव अंतर्गत फ़ॉरेस्ट गार्ड द्वारा ईल्लूर परिक्षेत्र में लोगो की हो रही उपेक्षा
अमर भाऊ बोडलावार और श्रीमती वैष्णवी अमर बोडलावार द्वारा मकर संक्रांती की गाववासीयो को हार्दिक शुभकामनाये