महाराष्ट्र राज्य जिला गडचिरोली मार्कंडा ( कंसोबा ) ग्रामपंचायत सरपंच सचिव के कामचोरी और मुर्खाता से आमजन बेहाल,
गाव के विकास के लिये श्री दसरथजी हुलके प्रतिबंध…


श्री दसरथजी हुलके गाव के जागरूक नागरिक
गाव की मुख्य समस्या नल जल योजना, खराब रस्ते और रस्ते पर गंदगी से संसर्ग जन्य बिमारी से लोग पीडित है l वही दुसरी ओर मार्कंडा बस स्टॉप पर बैठक की व्यवस्था के लिये खुर्ची उठाकर ले गये l जिससे गाव के लोगो बच्चे – बुढो को बैठक में असुविधा हो रही है l साथ ही बस स्टॉप पर पिने के लिये बोरिंग का दूषित पाणी से लोग परेशान है l अपने पद का दुरुपयोग करते हुवे l ग्रामपंचायत सदस्य और वनसमिती अध्यक्ष विजय बहिरेवार की मुर्खाता से बोरिंग के पास गहरा खड्डा करके बिना कोई सुविधा के खुला रख दिया l जिससे वन्यजीव के साथ अन्य पशुओ को असुविधा हो रही है l साथ ही लोगो को अंधेरे में जान का खतरा बढ गया है l गाव के जारगरूक नागरिक श्री दसरथजी हुलके द्वारा गाव के लोगो विकास के साथ निस्वार्थ भाव से निरंतर कार्य शुरु है l लेकिन कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा दबाव बनाया जा रहा है l जिससे गाव का विकास कार्य वंचित हो रहा है l समय रहते लोगो को भी श्री दसरथजी हुलके जी समर्थन करके विकास कार्य में साथ देने की आवश्यक हो गया है l जिससे गाव का विकास हो….
महेश पांडुरंग शेंडे की रिपोर्ट….

More Stories
आष्टी बाजार में निजी वाहन का अतिक्रमण
कोट कराड़िया में 18 को होगा विराट हिंदू सम्मेलन
आष्टी गाव में ST महामंडळ के गैर जिम्मेदारी से निजी वाहन चालक की बढ रही मनमानी