महाराष्ट्र राज्य जिला गडचिरोली आष्टी बाजार में निजी वाहन का अतिक्रमण….

शुक्रवार को आष्टी का साप्ताहिक बाजार होता है l इस दिन सभी मेहनत मजदुरी करने वालो को छुट्टी होती है l अभी मकर संक्राती के पर्व पर
महाराष्ट्र राज्य जिला गडचिरोली आष्टी बाजार में निजी वाहन का अतिक्रमण….
शुक्रवार को आष्टी का साप्ताहिक बाजार होता है l इस दिन सभी मेहनत मजदुरी करने वालो को छुट्टी होती है l अभी मकर संक्राती के पर्व पर बाजार में छोटे बच्चे और माहीलाओ की ज्यादा भीड होती है l लोगो बडे मुश्किल से बाजार करते है l वही कुछ असामाजिक तत्व द्वारा निजी वाहन बाजार में पार्क कर रखते है l और कुछ टू व्हीलर वाले बाजार में ही गाडिया घुमाते l जिससे लोगो को बाजार करने में असुविधा होती है l समय रहते आष्टी ग्रामपंचायत और शालिनाता से पुरस्कृत आष्टी पोलीस निरीक्षक श्री विशाल काळे के निर्देश में दांडात्मक कार्यवाई की मांग आमजन द्वारा हो रही है l
महेश पांडुरंग शेंडे की रिपोर्ट….

More Stories
गुणवत्तायुक्त पेट्रोल व डीजल उपलब्ध कराने के लिये पेट्रोल पंपों की जाँच जारी
दसरथजी हुलके के घर सामने कुडा कचरा डाल के ग्रामपंचायत द्वारा उनको परेशान किया जा रहा है
कोट कराड़िया में 18 को होगा विराट हिंदू सम्मेलन