
गोला का मंदिर पुलिस ने 02 स्थाई व 0। गिरफ्तारी वारंट
में फरार चल रहे बदमाश को किया गिरफ्तार
ग्वालियर । 29.09.2024 । पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी’भापुसे के निर्देशानुसार
ग्वालियर जिले में फरारी ईनामी तथा स्थाई वारंटी की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे
अभियान के दौरान अति0 पुलिस अधीक्षक शहर पूर्व श्री राजेश डण्डोतिया एंव नगर
पुलिस अधीक्षक मुरार श्री ऋषिकेश मीना;भापुसे ने अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों
को फरारी ईनामी बदमाशों तथा स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु मुखबिर तंत्र विकसित
करने के निर्देश दिये गये।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक मुरार
श्री ऋषिकेश मीना,भापुसे के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए दिनांक 29.09.2020 को थाना
प्रभारी गोला का मंदिर निरी0 विनय शर्मा को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना
गोला का मंदिर के आपराधिक प्रकरण में फरार चल रहे स्थाई वारंटी को थाना गोला
का मंदिर क्षेत्रांतगत पटरी रोड़ तोमर टैंट हाउस के पास घूमते देखा गया है। उक्त
सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी गोला का मंदिर ने मय थाना बल
के मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर उक्त वारंटी को धरदबोचा । पकड़े गये वारंटी
के संबंध में पुलिस रिकार्ड से जानकारी लेने पर उसके विरूद्ध थाना गोला का मंदिर में
02 स्थाई वारंट 0। गिरफ्तारी वारंट, थाना पड़ाव में 0 आपराधिक प्रकरण, 02 स्थाई
वारंट तथा थाना विश्वविद्यालय के 0 वारंट में फरार होना ज्ञात हुआ। थाना गोला का
मंदिर पुलिस द्वारा उक्त वारंटी को गिरफ्तार कर उसके संबंध में जिले के अन्य थानों से
वारंटों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।
सराहनीय भूमिका – उक्त फरारी वारंटी को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी निरी0 विनय
शर्मा, उनि0 बृजमोहन शर्मा, आर0 गिरार्ज सिंह तथा आर0 शशिकांत की सराहनीय भूमिका
रही है।
More Stories
प्राकृतिक सौंदर्य और श्रद्धा के संगम स्थल नलकेश्वर मंदिर पहुँचीं कलेक्टर श्रीमती चौहान
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही