केन्द्र व राज्य की महत्वपूर्ण वाटर सेड योजना को विभाग लगा रहा पलीता
रराजोद-पीएचई विभाग द्वारा बनाए जा रहे हैं वाटर सेट युनिट का घटिया निर्माण के चलते श्रेत्र में हो रहा है घट्टीया निर्माण का विरोध रूकने का नाम नहीं ले रहा है पुर्व मैं भी समाचार प्रकाशित करने के बाद भी महज कुछ जगहों पर ही जांच कर अधिकारीयों ने अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते नजर आए महज कुछ सेड तोड़कर बाकी को दी छूट केन्द्र सरकार द्वारा स्कूलों में बच्चों के स्वास्थ का ध्यान रखते हुए स्वच्छ पानी विद्यार्थियों को पीने के लिए मिले इसीलिए यह योजना चालू की गई है जल शक्ति मिशन के तहत पीएचई विभाग द्वारा तहसील में किए जा रहे हैं निर्माण राजोद क्षेत्र के कई संकूल ,स्कूलों आंगनवाड़ीयो में कार्य किया जा रहा है जिसको लेकर क्षेत्र के स्कूलों एवं ग्रामीण इस निर्माण को देखकर संतुष्ट नहीं है क्योंकि निर्माण में जो मापदंड दिए गए उसके अनुसार कार्य नहीं हो रहा है कहीं पर लगाई टाइल्स तो कहीं पर ऐसे ही रख दी और उपयोग से पहले ही टूटने लगे यूनिट सेट अब कई ग्राम पंचायत गोन्दीखेडा,हनुमंत्या साजोद,रूणी,बसलाई,सिन्दुरीया,में तो काली रेत से ही निर्माण कर डाला और घट्टीया निर्माण किया जा रहा है जिसका विरोध ग्रामीणों के विरोध बाद भी ठेकेदार ने निर्माण चालु रखा और जैसे तैसे जल्दी पुरा कर चला गया और रंगीन टाईल्स कि जगह सफेद हि लगा ।ऐसे ही पुरे श्रेत्र में जैसे तैसे जल्दी कर कार्य पुर्ण कर भाग रहे ठेकेदार जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान अब यह देखना होगा कि क्या बची हुई ग्राम पंचायतों में भी जांच होगी और कार्य करने वाले ठेकेदारों पर कोई कार्रवाई करेंगे और कितना गुणवत्तापूर्ण कार्य हुआ इसका भी पता चल जाएगा उच्च अधिकारियों को।
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें