*अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु 30 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित*
उज्जैन 30 सितम्बर। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की सहायक संचालक द्वारा जानकारी दी गई कि मध्य प्रदेश के मूल निवासी अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को अध्ययन करने के लिये शैक्षणिक सत्र 2021-22 हेतु भारत सरकार द्वारा अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिख, इसाई, बौद्ध, जैन, पारसी) के छात्र-छात्राओं से भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर संचालित अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति कक्षा 11वी एवं 12वी, आईटीआई डिप्लोमा, बीएड, एमफिल, पीएचडी, स्नातक, स्नातकोत्तर (तकनीकी एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को छोड़कर) में अध्ययनरत नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिये आगामी 30 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
छात्रवृत्ति के आवेदन करने के लिये विद्यार्थियों को भारत सरकार की नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल www.scholarships.gov.in पर, जिसकी लिंक भारत सरकार की वेब साइट www.minorityaffairs.gov.in पर भी उपलब्ध है, ऑनलाइन आवेदन करना होगा। योजना से सम्बन्धित विस्तृत दिशा-निर्देश एवं मानक संचालन प्रक्रिया नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर उपलब्ध है। छात्रवृत्ति हेतु केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किये जायेंगे। ऑफलाइन आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल