जल जीवन मिशन के तहत कांसेर एवं टेकनपुर ग्राम पंचायत के घर-घर में मिलेगा टोंटी से पानी दोनों ग्राम पंचायतों की नल-जल योजनाओं का लोकार्पण।
ग्वालियर 14 अक्टूबर 2021/ राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत ग्वालियर जिले की टेकनपुर और कांसेर ग्राम पंचायत में शतप्रतिशत घरों में नल कनेक्शन प्रदाय करने के साथ ही टोंटी से घरों में पानी मिलना प्रारंभ हो गया है। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में गुरूवार को टेकनपुर में आयोजित समारोह में दोनों गाँवों की नल-जल योजनाओं का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने की।
इस मौके पर प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के राज्य मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह यादव भाजपा ग्वालियर ग्रामीण जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है, कि सम्पूर्ण देश में 2024 तक प्रत्येक गाँव में ग्रामवासियों को नल कनेक्शन उपलब्ध कराकर टोंटी के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिये राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (जल जीवन मिशन) का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके माध्यम से प्रति व्यक्ति को 55 लीटर प्रतिदिन पेयजल प्रदाय किया जाएगा।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि सम्पूर्ण देश में 19 करोड़ 22 लाख परिवारों को योजना के तहत चिन्हित किया गया है। योजना के लिए 3 लाख 60 हजार करोड़ रूपए का प्रावधान भी किया गया है। 50 करोड़ रूपए से अधिक की राशि आवंटित की जाकर कार्य किया जा रहा है। योजना के तहत देशभर में लगभग साढ़े आठ करोड़ ग्रामीणों को इसका लाभ भी मिल गया है। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने कहा कि ग्रामीणों के उत्थान के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनेक कल्याणकारी योजनायें चलाई हैं। ग्रामीणों को आवास की सुविधा मिले, राशन मिले, इसके साथ ही ग्रामीणों को गैस कनेक्शन भी उपलब्ध कराए गए हैं। किसानों के हित में भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 6 हजार रूपए और प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 4 हजार रूपए प्रति वर्ष प्रदाय किए जा रहे हैं।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर-चंबल अंचल का विकास ही हमारा ध्येय है। क्षेत्र के विकास में किसी भी प्रकार की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। विकास के लिए जीवन के अंतिम क्षणों तक कार्य करते रहेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों को पाइप लाईन बिछाकर घर पर ही पेयजल उपलब्ध कराने का जो कार्य किया जा रहा है,उससे ग्रामीणों के जीवन में खुशहाली आयेगी। घर की माँ-बहन अब पानी के लिए परेशान नहीं होंगीं। उन्होंने कहा कि शुद्ध पेयजल से ही अनेकों बीमारी से निजात मिल जाती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्रामीणों की सुविधा के लिये अति महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत लागू की है। इससे देश भर में करोड़ों लोगों को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
सांसद शेजवलकर ने कहा कि ग्वालियर जिले में भी टेकनपुर और कांसेर ग्राम पंचायत में शतप्रतिशत लोगों को नल कनेक्शन उपलब्ध कराकर पेयजल का वितरण शुरू हुआ है। इसके लिये ग्रामीणों को बधाई। जिले की अन्य ग्राम पंचायतों में भी योजना के तहत तत्परता से कार्य पूर्ण हो ताकि लोगों को योजना का लाभ मिल सके शेजवलकर ने कहा कि ग्वालियर-चंबल अंचल में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत भी अनेक सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। लगभग 100 किलोमीटर सड़कों का निर्माण पूर्ण हो गया है। इसके साथ ही 60 किलोमीटर सड़कों की स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है। अब गाँव-गाँव में सड़कों का जाल बिछ गया है। ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को आवागमन की बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का महत्वपूर्ण योगदान है। कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि हर व्यक्ति को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ग्रामीण क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है। 2024 तक चिन्हित सभी ग्राम पंचायतों में पाइप लाइन और पानी की टंकियों का निर्माण कर घर-घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिये तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में विकास के नए आयाम बन रहे हैं। सड़क निर्माण हो या अन्य क्षेत्र सभी क्षेत्रों में विकास को गति मिली है। शिव – ज्योति एक्सप्रेस अब पूरे प्रदेश में तेजी से विकास के लिये चल निकली है।
More Stories
“छोटे व्यवसायियों के लिए खुशखबरी: दीपावली पर कर मुक्त होंगे मिट्टी के दीपक”
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
शहर के बाजारों में छाई दीपावली की रौनक