सरदारपुर से राहुल राठौड़ की रिपोर्ट

सरदारपुर- लाबरिया-दसाई जर्जर मार्ग के चलते दुर्घटना में बाइक सवार महिला की हुई मौत, पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही आई सामने
सरदारपुर-बरमंडल। प्रधानमंत्री सड़क विभाग और पीडब्ल्यूडी विभाग के बीच बंटे लाबरिया-दसाई जर्जर मार्ग के चलते सोमवार को दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। उक्त जर्जर मार्ग को लेकर एक वर्ष से समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित कर जवाबदारो को ध्यान आकर्षण करवाया जा रहा है। लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग के तानाशाही रवैए के चलते किसी के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है । आख़िरकार सोमवार को गड्डे के कारण बाईक का संतुलन बिगड़ने से महिला गिर गई और उसकी मौत हो गई।अब देखना है कि घटना के बाद क्या इस जर्जर सड़क की सुध ली जाएगी। ग्राम बरखेड़ा की गायत्री नागौर अपने पति परमानंद नागौर के साथ सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेकर बामनखेडी से अपने गांव बरखेड़ा रही थी। तभी चिराखान खुटपला के बीच जर्जर गड्डे में बाईक का संतुलन बिगड़ने से गायत्री गिर गई। जहांं उसे उपचार के लिए धार ले गए। जहां पर उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त गड्डे के कारण एक माह में चार बाईक सवार दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। और हमारे द्वारा 181 सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई गई है उसके बाद भी कोई निराकरण नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार लाबरिया से दसाई 22किमी मार्ग प्रधानमंत्री सड़क विभाग के अधिन है। पिछले करीब एक वर्ष से अधिक समय पुर्व उक्त सड़क को पीडब्ल्यूडी विभाग ने एमडीआर में उक्त सड़क के लाबरिया से चिराखान तक का मार्ग अपने हिस्से में ले लिया। बारिश के दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग ने इमलशन से लाबरिया से बरमंडल तक का मार्ग उसके पास है बाकी बरमंडल से चिराखान तक का मार्ग पीएम सड़क के पास ही है। जबकि पीएम सड़क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उक्त मार्ग को एमडीआर घोषित करवा कर पीडब्ल्यूडी विभाग को हस्तांतरित किया जा चुका है।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल