अभिषेक शर्मा रिपोर्टर
*ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले युवक का पुलिस अधीक्षक राजगढ़ ने किया सम्मान* नगर में एक छोटी सी चाय की दुकान संचालित करने वाले युवक दिनेश प्रजापति ने इमानदारी की मिसाल पेश करते हुए नजदीकी गांव के ग्रामीण का पर्स लौटाया है, निश्चित रूप से किया गया यह कार्य सराहनीय है। जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 10 में निवासरत दिनेश प्रजापति को गुरुवार दीपावली के दिन पटाखा बाजार में से चाय की दुकान बंद कर लौटते समय रास्ते में नरी निवासी एक युवक का पर्स मिला इसमें ₹2500/- नगद, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, गाड़ी के कागजात सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज थे युवक ने पर्स देखकर वोटर आईडी पर ग्रामीण का नाम, गांव का नाम पढ़कर ग्राम नरी निवासी शिक्षक दशरथ सिंह को फोन लगाकर उक्त युवक को सुठालिया थाने में बुलवाया और शुक्रवार दोपहर थाना परिसर में थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी की मौजूदगी में युवक हिम्मत सिंह पिता पर्थीसिंह सोंधिया को लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की। दिनेश की इमानदारी पर नगर के लोगों ने उनकी प्रशंसा की। दिनेश द्वारा किए गए सराहनीय कर्तव्य के फल स्वरुप आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उक्त युवक दिनेश प्रजापति को पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं इनाम देकर सम्मानित किया गया वही सम्मान पाकर दिनेश के चेहरे पर सुकून भरी मुस्कुराहट आ गई। सराहनीय कार्य करने वालों का सम्मान करने से निश्चित रूप से दूसरे लोगों में भी सकारात्मकता का संदेश जाएगा साथ ही वे लोगों की मदद करने में सर्वथा अग्रसर रहेंगे।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल