बुद्धनाथ चौहान रिपोर्टर
मानकादेही कलां मे लगने वाला गौमुख मेला इस वर्ष भी नहीं लगेगा

उमरेठ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मानकादेहीकला में गोमुख मेला कार्तिक पूर्णिमा से 10 दिन तक प्रतिवर्ष लगने बाला मेंला नहीं लगेगा उमरेठ तहसीलदार ब्रम्हे मैडम ने बताया अभी-सभी मेंला स्थागित हैं मानकादेहीकला वन विभाग के जंगल झाड़ियों के बीच विराजमान गोमुख मंदिर में श्रद्धालु भक्त पूजा अर्चना करने आ सकते हैं। गोमुख मंदिर प्राकृतिक सौंदर्य के साथ प्राचीनतम प्रतिमाओं के लिए प्रसिद्ध है इस मंदिर में भगवान भोले शंकर, पार्वती जी, चित्रसेन,वीरभद्र,काल भैरव, महावीर स्वामी, कार्तिक स्वामी, गणेश जी आदि देव विराजमान है पत्थरों के बीच गोमुख सामान चट्टान से लगातार जल धारा गिरती है जिसके कारण गोमुख नाम प्रसिद्ध हो गया श्रद्धालु भक्तों का मानना है कि इस गंगा को नहाने से हर रोग दोष मुक्त हो जाते हैं जिसके चलते दूर-दूर से श्रद्धालु भक्त आते हैं अपनी मुराद पूरी करने के लिए और कई श्रद्धालु भक्त हवनपूजन,सत्यनारायण कथा,मुंडन संस्कार आदि भी करते हैं भगवान शिव गोमुख व कार्तिक महाराज इन सभी श्रद्धालु भक्तों की हर मनोकामना को पूर्ण करते हैं। और यहां ऋषि पंचमी के दिन नाग देवता को दूध भी पिलाया जाता हैं
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल