नरेंद्र राय रिपोर्टर
महा आरती के पूर्व कलश यात्रा का आयोजन किया गया


एंकर सिलवानी: नगर के प्राचीनतम काठिया मंदिर से इंदिरा आवास कॉलोनी में स्थित महाकाली मंदिर तक शनिवार को विशाल कलश यात्रा निकाली गई जिसमें अनेक माताएं ,बहने सम्मिलित हुईं माताएं ,बहने अपने सिर पर मंगल कलश लेकर धार्मिक जागरण के गीतों को गाते हुए चल रही थीं। अनेक धर्म प्रेमी सज्जन भी इस धर्म यात्रा में सम्मिलित हुए धर्म कलश यात्रा का समापन इंदिरा आवास कॉलोनी में स्थित काली मंदिर पर हुआ जहां पर भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। महा आरती आयोजन का उद्देश्य लोगों में धार्मिक भावना का संचार करना एवं परस्पर धर्म के प्रति प्रेम और त्याग की भावना का संचार करने के लिए किया गया उल्लेखनीय है कि महा आरती करने से लोगों के मन में धर्म के प्रति श्रद्धा भाईचारा एवं मानव प्रेम का भाव जागृत होता है ।महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया महा आरती के आयोजकों ने धर्म प्रेमी सज्जनों माताओं, बहनों का आभार व्यक्त किया।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल