इरफान अंसारी की रिपोर्ट
पुलिस थाना बड़नगर
• पुलिस व प्रशासनिक विभाग के द्वारा कालाबाजारी में लिप्त कारोबारी का 1 करोड़ किमती गोडाउन किया ध्वस्त

कृषि विकास अधिकारी किसान कल्याण एवं कृषि विकासखंड बडनगर जिला उज्जैन की शिकायत पर से थाना बडनगर पर अप.क्र. 788/19.11.2021 धारा 420 भादवि, उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 7.5.3(3) एवं आवश्यक वस्तु अधि. 1955 की धारा 307 का आरोपी गजानंद मार्केटिंग कोर्ट चौराहा बडनगर का प्रोपाईटर के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया
गया । यह कि जिस गोदाम से यूरिया व डी.ए.पी. खाद की बोरिया जप्त् की गई थी वह गोदाम अवैध रूप से बनाया गया था जिसकी किमत लगभग 1 करोड़ रुपये की थी जिसे पुलिस विभाग व प्रशासनिक विभाग ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए बदनावर रोड बड़नगर स्थित गोडाउन को ध्वस्त किया गया।
इस कार्यवाही में एस. डी. एम. बडनगर सुश्री निधिसिंह एस.डी.ओ. पी. बड़नगर रविन्द्र बोयट थाना प्रभारी निरी मनीष मिश्र, नायब तहसीलदार बहनगर नगरपालिका के कुशवाह उपस्थित रहे।
थाना बडनगर क्षेत्र के बदनावर रोड स्थित गोदाम से कृषक रामेश्वर पिता राजाराम गुर्जर निवासी ग्राम फतेहपुर तहसील वडनगर जिला उज्जैन ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वडनगर को मौखिक रूप से शिकायत की कि मे. गजानंद मार्केटिंग लोकमान्य तिलक पथ अमन एग्री इंडस्ट्रीज के प्रौपाईटर के सामने प्रोपाईटर रवि पिता नरेश कल्याणे के द्वारा 30 बोरी यूरिया 380 रूपये प्रति बोरी एवं डी.ए.पी. 1600 रूपये प्रति बोरी के मान से बेचा गया है। इस पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बडनगर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी / उर्वरक निरी एवं तहसीलदार बडनगर के द्वारा मेसर्स गजानंद मार्केटिंग बडनगर पर जाकर जांच की गयी। जिसमें शिकायतकर्ता की जाँच सही पायी गयी एवं मेसर्स गजानंद मार्केटिंग बडनगर के प्रतिष्ठान को आगामी कार्यवाही तक सील कर दिया गया। इसके पश्चात उक्त टीम (SDM, SADO, तहसीलदार बडनगर) गजानंद मार्केटिंग के घर / गोदाम पर गई, जहाँ पर निरीक्षण के दौरान इफ्को युरिया की लगभग 480 बोरी एवं किसान यूरिया की 364 बोरी भौतिक रूप से पायी गयी। जो कि उक्त विक्रेता / फर्म की POS मशीन पर भी प्रदर्शित नहीं हो रही थी। इस पर मेसर्स गजानंद मार्केटिंग के प्रोपाईटर रवि पिता नरेश कल्याणे ने अवगत कराया कि यूरिया खाद मेरा नहीं है। इसके पश्चात जाँच दल की उपस्थिति में उक्त यूरिया खाद को कृषि उपज मंडी परिसर स्थित विपणन के गोदाम भेजकर गोप्रभारी के सुपुर्दगी में कर दिया गया।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल