ज्योति चौरे स्मृति सम्मान से मनीषा पाटिल एवं अमृतलाल चौरे स्मृति सम्मान से शरद जायसवाल हुए विभूषित।
प्रथम बार निरंतर पांच घंटे तक चला आयोजन
खंडवा। कवि कला संगम के तत्वावधान में स्व. ज्योति चौरे के जन्म दिवस पर “ज्योति चौरे स्मृति सम्मान व अमृतलाल चौरे स्मृति सम्मान समारोह भानुदय भवन जवाहरगंज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कटनी के हास्य कवि शरद जायसवाल ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जबलपुर के प्रसिद्ध कवि साहित्यकार गणेश श्रीवास्तव प्यासा, विशेष अतिथि के रुप में नीरज पाराशर सहायक संचालक आदिवासी विभाग, रितेश कपूर समाज सेवी, संजय अग्रवाल समाजसेवी, व्यवसायी, श्रीमती मनीषा शर्मा, समाजसेवी, टिमरनी, ओमप्रकाश बरोले, खंडवा उपस्थित थे। यह जानकारी देते हुए ककस प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि गरिमामय कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथियों द्वारा माँ शारदा के छाया चित्र पर माल्यार्पण पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत नितेश चौरे,
दीपक चाकरे, तारकेश्वर चौरे, जयश्री तिवारी, रंजना जोशी, संजय मार्कडेय, प्रणव साकल्ले, दिनेश बरोले, निर्मल मंगवानी आदि द्वारा किया गया। स्व.ज्योति चौरे के शिष्य अरुण पटेल, हरिओम पटेल, गोपाल पटेल ने उनके स्मृति में देश भक्ति एवं भक्तिमय गीतों की सुंदर संगीतमयी प्रस्तुतियों से समा बांधा। माँ शारदा की सामूहिक वंदना जयश्री तिवारी, कविता विश्वकर्मा ने की। इस अवसर पर अतिथियों, पारिवारिक सदस्यों द्वारा स्व. ज्योति चौरे स्मृति सम्मान मनीषा पाटिल कवयित्री समाजसेवी, अधिक्षका को एवं स्व. अमृतलाल चौरे स्मृति सम्मान कटनी के हास्य कवि शरद जायसवाल को शाल श्रीफल एवं सम्मान पटीका प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जबलपुर से पधारे साहित्य प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कवि गणेश श्रीवास्तव प्यासा का भी शाल श्रीफल, सम्मान पत्र द्वारा अभिनन्दन किया गया। ककस संस्थापक सुनील उपमन्यु द्वारा प्रतिवर्ष दिए जाने वाले इस सम्मान पर प्रकाश डाला तथा उपस्थित साहित्यकार, कवियों, श्रोंताओं का शाब्दिक अभिनन्दन किया। ककस पर सतत लेखन करने वालों में वर्षा उपाध्याय, इमरतलाल नन्दौरे, मनीषा शर्मा, संगीत प्रतिभा अरुण पटेल, गोपाल पटेल, हरिओम पटेल को भी प्रशस्तिपत्र प्रदान कर अभिनन्दित किया। इस अवसर पर मनीषा पाटिल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आत्मीयता के माहौल में दिया गया यह सम्मान मेरे लिए धरोहर है, इस सम्मान के लिए मैं जीवन भर उपमन्यु व ककस की ऋणी रहूंगी। शरद जायसवाल ने कहा कि अमृतलाल चौरे जी स्वयं साहित्य को समर्पित, संघर्षी पुरुष थे, उनकी स्मृति का यह सम्मान साहित्यिक नगरी खंडवा में मिलना मेरे लिए गौरव की बात है। इसके पश्चात आमंत्रित कवियों में दिव्यांशी बरोले, आदित्य चाकरे, शाम्भवी जोशी, सलोनी सेन, नितेश चौरे, वैभव कोठारी, अर्जुन बुंदेला, यश पाण्डे, राधेश्याम शाक्य, विपिन साध, जयश्री तिवारी,रंजना जोशी, कविता विश्वकर्मा, मनीषा शर्मा, अनुराधा सांडले, तारकेश्वर चौरे, दीपक चाकरे, निर्मल मंगवानी, शरद जायसवाल, गणेश श्रीवास्तव प्यासा, सन्तोष चौरे चुभन, सुनील उपमन्यु ने अपनी काव्य रचना से स्व. ज्योति चौरे, स्व. अमृतलाल चौरे पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भूतपूर्व प्राचार्य एमआर मण्डलोई डाइट, सुनीता तिवारी, नन्दिनी गांवशिन्दे, रमेश साकल्ले, किरण चौरे, संजय चौरे, राधिका बरोले, नरेंद्र बरुड आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम रात्रि 6 से 10 बजे तक चला। कार्यक्रम काव्य निशा का संचालन सन्तोष चौरे ने किया, अंत में आभार कवि दीपक चाकरे ने माना।
शेख आसिफ खंडवा
More Stories
सद्भावना मंच द्वारा हीरा बा मोदी को दी गई श्रद्धांजलि।
राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू जी की कथा में कृष्ण जन्म हुआ जिसमे नित्यांश पाटिल (डुग्गू) को कृष्ण जी बनाया गया।
पदम नगर स्कुल मे आज स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अन्तगत रागोली स्वच्छता गीत वाल पेन्टिग की एव स्वच्छता कि दिलाई शपथ