शेख़ आसिफ़ रिपोर्टर

आज दिनाक 24/12/022 को झोन कमाक 04 के भैरवतालाब कमाक 30 पदम नगर स्कुल मे आज स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अन्तगत रागोली स्वच्छता गीत वाल पेन्टिग जिसमे दिव्य ज्योति पब्लिक स्कुल, शासकीय हाई स्कुल पदम नगर सरस्वती शिशु मदिर कल्याण गज जिसमे उपस्थित माननीय महापौर श्री मति अमृता अमर यादव निगम अध्यक्ष श्री अनिल विश्वकमा जी एम आई सी सदस्य श्री राजेश यादव जी श्री आशीष चटकले जी वार्ड पार्षद श्री रवि खटवानी जी श्री विजय यादव जी श्री विनोद बजाज जी श्री मति निलोफर शराफत खान जी स्वच्छता निरिक्षक जाकिर अहमद धीरज दवे सखाराम भट्ट भुवनश्री माली प्राचार्य श्री सतोष तिवारी एव स्टाफ प्रभारी उप स्वास्थ्य पर्यवेक्षक विजय वर्मा राजेश सुन्दरलाल राजेन्द बक्शीराम सचिन डागौर उमेश सारसर राजू डगौरे नितिन विवाल एव सहयोगी नाला गैग शामिल रहे एव स्वच्छता कि शपथ करवाई गयी।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश