ब्यूरो वाजिद अली कुरेशी

इंदौर के बजरंग पालिया के निवासी बीना देवी एवं उनका पुत्र विशाल कुमार जैन हाल मुकाम दिल्ली द्वारा 1983 में लगभग 7 बीघा जमीन अपने अन्य जमीन को बेचकर 2,10,000 में खरीदी गई थी जिसके रजिस्ट्री की कॉपी तत्कालीन पटवारी को देकर नामांतरण के लिए दिया गया था किंतु पटवारी ने उनको आश्वासन दिया कि वहां नामांतरण कर देगा जिस पर भरोसा करते हुए भूमि स्वामी राजेंद्र कुमार जैन उक्त भूमि पर खेती करने लगे किंतु जब कुछ सालों बाद राजेंद्र कुमार की तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई तो उन्हें अपना घर बेचना पड़ा और वहां इंदौर छोड़कर ग्वालियर शिफ्ट हो गए इसी मौके का फायदा उठाकर जमीन के पूर्व मालिक एवं विक्रेता ने उक्त जमीन को दोबारा विशाल नामक व्यक्ति को बेच दिया
विशाल ने उक्त जमीन को किसी कॉलोनाइजर को अधिक मुनाफे में भेज दिया
जब राजेंद्र कुमार को अपनी बीमारी के इलाज हेतु अधिक रुपए की आवश्यकता पड़ी तो उन्होंने अपने इंदौर स्थित जमीन को बेचने का फैसला लिया जब उन्होंने इसके लिए जरूरी दस्तावेज निकालने चाहे तो उन्हें पता चला कि अभी तक उनकी जमीन का नामांतरण ही नहीं हुआ फिर उन्होंने 2017 में तत्कालीन तहसीलदार के समक्ष अपना नामांतरण करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया इस पर तत्कालीन तहसीलदार साहब ने बिना किसी ठोस कारण के उक्त आवेदन को निरस्त कर दिया तत्पश्चात भूमि स्वामी राजेंद्र कुमार ने एसडीएम साहब के समक्ष अपील की किंतु तत्कालीन एसडीएम साहब ने भी इस आवेदन को बिना किसी ठोस कारण निरस्त कर दिया जिससे भूमि स्वामी राजेंद्र कुमार को काफी सदमा पहुंचा और वहां अत्यधिक गंभीर रूप से बीमार हो गए इलाज के लिए पैसे की व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्हें गरीबी में ही इलाज के अभाव में उनकी मृत्यु हो गई
गत वर्ष उनकी पत्नी भी बीमार पड़ गई तब उनके बेटे द्वारा दोबारा नामंत्रण हेतु दिनांक 8 अक्टूबर 2022 को माननीय तहसीलदार सांवेर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया किंतु उन्होंने भी बिना किसी ठोस कारण के निरस्त कर दिया
जब स्वर्गीय राजेंद्र कुमार जैन के पुत्र विशाल और बिना देवी को जानकारी हुई इंदौर में भू माफियाओं द्वारा तहसील कार्यालय में इनकी भूमि का नामांतरण नहीं होने दिया जा रहा हैं और उनकी भूमि पर जिस पर वह कई वर्षों से खेती करते आए थे उस पर अवैध कब्जा कर लिया है और फर्जी दस्तावेज तैयार कर नामांतरण भी करा लिया है और उक्त भूमि की अफरातफरी कर रहे हैं इस पर उक्त भूमि के असली वारिस एवं स्वामी ने माननीय कलेक्टर महोदय के समक्ष न्याय की गुहार लगाई है कि उनकी उक्त मालिकाना हक की जमीन को भू माफियाओं से मुक्त कराकर उनकी वर्षों की गाड़ी कमाई से खरीदी हुई भूमि को वापस उन्हें दिलाया जाए इस ही हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश