रुपेश मोरे रिपोर्टर


आज ग्राम तिनसिया मे एक अलग ही मामला देखने आया हे
अधिकतर देखा गया हे की लड़की वालों को ससुराल वाले प्रताड़ित करते हे लेकिन यहाँ का मामला कुछ अलग हे ग्राम तिनसिया के रहने वाले अतुल पिता हरिचंद घोसले जिनकी पत्नी रौशनी कुछ माह पूर्व किसी के साथ भाग गई और घर वालों ने छानबीन की तो मामला प्रेम प्रसंग का सामने आया
तो घर वालों ने इसके खिलाफ कार्यवाही की तो अतुल की पत्नी ने घर आने से मना बोल दिया उसने कहा की वह अतुल के साथ नहीं रहना चाहती.कानूनी कार्यवाही के बाद अतुल का परिवार हसीं खुशी रहने लगा मगर ऐसा क्या पता की उनकी ये जिंदगी पर ग्रहण लगने वाला हे
आज अतुल की पत्नी अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर अतुल के परिवार के सदस्यों पर हमला बोल दिया घर मे तोड़फोड़ की आगजनी भी की और अतुल के पिताजी पर लोहे की राड़ से हमला कर दिया जिसमे अतुल के पिताजी का हाथ फेक्चर हो गया और सर मे गंभीर चोट आई
पुलिस ने रिपोट दर्ज कर जल्द कार्यवाही की बात कही अतुल के दो लड़के हे एक 9 साल का और एक 7 साल का.
अतुल के पिताजी की हालत गंभीर बताई जा रही उन्हें झिरनिया अस्पताल से खरगोन रेफर कर दिया हे.
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल