शुरूआत सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्था ने नन्हें बच्चों के साथ मनाया क्रिसमस ।
शेख आसिफ़ रिपोर्टर

खिलोने, चॉकलेट और गिफ्ट से भरा झोला लेकर जब सांता क्लाज बच्चों के बीच पहुंचा तो बच्चों की खुशी की ठिकाना नहीं रहा। नन्हें स्कूली बच्चों ने कहानियों के पात्र सांता क्लाज को जब प्रत्यक्ष रूप से अपने सामने देखा तो उसे छू—छूकर देखने लगे। इतना ही नहीं सांता क्लाज ने झोले में भरकर लाए खिलोने, चाकलेट और कई तरह के गिफ्ट बच्चों को वितरित किए। सांता क्लाज ने बच्चों का खूब मनोरंजन भी किया और उनके साथ डांस भी किया।
यह दृश्य है खंडवा के सिविल लाइन स्थित शुरूआत सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्था द्वारा संचालित किड्स गैलेक्सी मिडिल स्कूल का। यहां पर शुरूआत सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्था ने खंडवा डायोसिसशन सोशल सर्विसेस और स्पंदन समाजसेवा समिति के साथ मिलकर क्रिसमस पर्व बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया। इस मौके पर केडीएसएस के डायरेक्टर फादर जयन अलेक्स ने बच्चों को संबोधित करते हुए क्रिसमस पर्व व सांता क्लाज के बारे में जानकारी दी। स्पंदन के प्रकाश माइकल और सीमा माइकल ने बच्चों को बताया कि सभी धर्मों के कार्यक्रम इसी तरह हंसी खुशी साथ मिलकर सेलिब्रेट करना चाहिए। शुरूआत की डायरेक्टर शबीना सिद्दीकी ने इस आयोजन के उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया कि शुरूआत द्वारा संचालित शाला में बच्चों के बीच हर त्यौहार, पर्वों और तिथियों को सेलिब्रेट कर बच्चों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विविधता के दर्शन कराए जाते हैं। इस मौके पर शुरूआत के सचिव आसिफ सिद्दीकी ने सांता क्लाज बनकर बच्चों को गिफ्ट, चॉकलेट और मिठाई वितरित किए। इनके साथ ही शाला के छात्र ऋशांक लोवंशी और काव्यांश यादव भी सांता क्लाज बनकर पहुंचे थे। स्कूल के बच्चों ने इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और अतिथियों ने बच्चों के साथ मिलकर क्रिसमस का केक काटा। इस मौके पर खेलगुरु शेख रशीद, खेल और युवा कल्याण विभाग के एनआईएस टेनिस कोच अमीन अहमद, शिक्षिका रेखा कुलकर्णी, सानिया शेख, विजय पालीवाल, टेनिस खिलाड़ी श्री नवले मौजूद थे।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र