भूतपूर्व सैनिकों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होने का समय आगया : कर्नल

26 नवम्बर 21 , जयपुर, जिला सैनिक कार्यालय सभागार मैं “भूतपूर्व निकों की समस्या एवं समाधान” विषय पर चर्चा हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल देवानंद गुर्जर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कैप्टन मुकुट सिंह द्वारा संचालित की गई। कार्यक्रम में प्रदेश भर से भूतपूर्व सैनिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया । कार्यक्रम का आयोजन भूतपूर्व सैनिक विकास समिति द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेशभर से पधारे हुए भूतपूर्व सैनिक प्रतिनिधियों ने अपने अपने इलाके से जुड़ी हुई समस्याओं को रखते हुए यह सरकारों से आग्रह किया एवं उम्मीद जताई कि भारत सरकार एवं प्रदेश की सरकार भूतपूर्व सैनिकों से जुड़ी हुई समस्याओं पर कार्रवाई करते हुए इन का निवारण करने का जल्दी से जल्दी प्रयास करेगी।
कर्नल देवानंद द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि नेशनल डिफेंस एकेडमी में महिलाओं को इजाजत देने एवम 370 धारा को निरस्त किये जाने जैसे लंबित मामलों पर फैसला देने पर श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद करते हुए सैनिकों की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए केंद्रीय सरकार से भारतीय सेनाओं के लिए अलग पे कमिशन पुनः स्थापित करना एवं भारतीय सेनाओं में नौकरी करते समय किसी सैनिक की गैर ऑपरेशन मौत होने पर अनुकंपा नौकरी का प्रावधान के अभाव में सैनिक के साथ हो रहे भेदभाव को खत्म करने के लिए सैनिक की नौकरी के दौरान मृत्यु के पश्चात अनुकंपा नौकरी का प्रावधान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। कर्नल ने राजस्थान सरकार से आग्रह करते हुए राजस्थान एक्स सर्विसमैन कोऑपरेटिव लिमिटेड में संविदा पर लगे पूर्व सैनिकों को मात्र ₹11000 मानदेय दिया जा रहा है जो कि गौरव सेनानी के आत्मसम्मान के साथ साथ भारत के न्यूनतम वेतन के विरुद्ध भी है जिसको बढ़ाकर ₹22500 किए जाने की मांग, जैसलमेर स्थित भूमिहीन सैनिकों को 1984 की एप्लीकेशन पर आवंटित की गई जमीन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के बावजूद भी आज तक करीब 500 पूर्व सैनिकों को खातेदारी नहीं दी गई है, एवम वीरता पुरस्कार विजेता सैनिकों के सम्मान में राजस्थान सरकार द्वारा कॉलेज या स्कूल नामांतरण कीपैड प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद भी उस वीर सैनिक की मूर्ति लगाने मैं विभिन्न प्रकार के कानूनों की दुहाई देकर विलंब किया जाना ,पूर्व की भांति महुआ क्षेत्र में मोबाइल सीएसडी कैंटीन पुनह चालू किए जाने , दोसा में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय खोले जाने की मांग , करौली जिले में जन्मे विक्टोरिया क्रॉस कमल राम गुर्जर के सम्मान में करौली स्थित राजकीय कॉलेज का नामांतरण एवं किसी एक मुख्य चौराहे पर उनकी मूर्ति स्थापना तथा साथ साथ में जयपुर शहर में भी एक मुख्य चौराहे का नामांकन एवं विक्टोरिया क्रॉस कमल राम गुर्जर की मूर्ति की स्थापना , प्रदेश में तहसील स्तर पर शारीरिक प्रशिक्षण हेतु स्टेडियम का निर्माण एवं हीडोन सिटी रेलवे स्टेशन पर सैनिक आराम ग्रह खोले जाने जैसे मुद्दों पर चर्चा करते हुए समाधान हेतु सरकारों से आग्रह किया । उन्होंने प्रदेश भर में कई लाखों की संख्या में मौजूद भूतपूर्व सैनिकों को एकजुट होने का आग्रह करते हुए अपनी मांग रखने का सुझाव दिया
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कैप्टन मुकुट सिंह प्रदेश अध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक विकास समिति अध्यक्ष ने भारतीय सैनिकों के बलिदान के लिए अभिनंदन करते हुए राजस्थान सरकार से सैनिकों की मांग पर ध्यान देते हुए जल्दी 1971 की स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर उम्मीद जताई की सरकार इन मुद्दों का जल्दी ही समाधान करते हुए सैनिकों के प्रति सम्मान को बरकरार रखेगी।
कार्यक्रम में कैप्टन निहाल सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष ,कैप्टन प्रताप सिंह शह उपाध्यक्ष, कैप्टन भरत सिंह प्रदेश संयोजक, कैप्टन शिवचरण जिला अध्यक्ष दोसा, सूबेदार मेजर राजहंस जिला उपाध्यक्ष दोसा ,हवलदार चौबे राम जिला सेक्रेटरी, सूबेदार प्रेम सिंह प्रदेश कोषाध्यक्ष, कैप्टन ऋषिकेश जिला अध्यक्ष करौली , कैप्टन धन सिंह जिला महामंत्री करौली, सूबेदार रेख सिंह जिला उपाध्यक्ष करौली, कैप्टन बनवारी लाल योगी राष्ट्रीय मंत्री कैप्टन राम हरि सूबेदार मेजर राजहंस कैप्टन प्रेम सिंह हवलदार रामजीत सिंह कार्यक्रम में मौजूद रहे
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल