हरिओम नेमा रिपोर्टर
बालिका छात्रावास में जीरो वेस्ट इवेंट का आयोजन


बटकाखापा हर्रई—नगर परिषद हर्रई सीएमओ श्री शिशिर कांत जी दुबे एवं परिषद अध्यक्ष महोदया श्रीमती मोनिका शंभू दयाल जी साहू के मार्गदर्शन में * चलाए जा रहे स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सिविक रिसोर्स मैनेजमेंट टीम द्वारा आदर्श एकलव्य बालिका छात्रावास वार्ड क्रमांक 9 नगर परिषद हर्रई में जीरो वेस्ट इवेंट गतिविधि के अंतर्गत वर्तन बैंक का आयोजन कर शिक्षकों बच्चों व उपस्थित जनों को प्लास्टिक डिस्पोजल आदि के स्थान पर बर्तनों का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया उक्त कार्यक्रम में एकलव्य बालिका छात्रावास अधिक्षिका श्रीमति लक्ष्मी धुर्वे, श्रीमती रमिया उत्ते, श्रीमती मालती यादव, श्रीमती ज्योति धुर्वे, श्रीमती सविता कुशराम, श्रीमती दुलारी नागवंशी व अन्य जनों के साथ सिविक रिसोर्स मैनेजमेंट टीम से नीरज नेमा, मेघना दुबे, सनी कहार, रानू तिवारी व सोनम विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल