मध्यप्रदेश
लोकेशन सांची
सॉची सोलर सिटी परियोजना के संबंध मे स्वास्थ्य मंत्री तथा ऊर्जा मंत्री ने ली बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रायसेन,सॉची सोलर सिटी परियोजना के संबंध में गेटवे रिट्रीट सांची में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी तथा नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग द्वारा विस्तृत चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव श्री संजय दुबे भी बैठक में उपस्थित थे।
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिले में स्थित विश्व धरोहर स्थल साँची को पूरी तरह से ग्रीन सिटी के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है। साँची एक ग्रीन सिटी होगी जहाँ बिजली उत्पादन सोलर के माध्यम से होगा।
बैठक में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि मध्यप्रदेश में सांची का चयन इस परियोजना के लिए किया गया है इसके लिए सभी को बधाई। प्रत्येक घर को सौर ऊर्जा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार देश व प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। सांची ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा। पर्यटन के साथ-साथ सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी सांची अपनी अलग पहचान होगी।
बैठक में जानकारी दी गई कि साँची को ग्राउंड माउंटेड सोलर सिस्टम बनाने के लिए नागोरी गांव में 20 एकड जमीन चिन्हित की गई है। जिसमें लगभग 3 मेगावॉट क्षमता इतनी होगी। सोलर सिस्टम क्षमता के फेस 1.5 मेगावॉट की स्थापना के लिए अतिरिक्त 4 हेक्टयर भूमि की पहचान की जाएगी। बैठक मे सोलर प्लांट बनाने सहित प्रोजेक्ट के संबंध में प्रमुख सचिव ऊर्जा विभाग संजय दुबे, सचिव ऊर्जा विभाग श्री विवेक पोरवाल, कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार दुबे सहित अन्य अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। बैठक में एसपी श्री विकास कुमार शहवाल, ऊर्जा विकास निगम के मुख्य अभियंता श्री भुवनश पटेल, एडीएम श्री अनिल डामोर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
संवाददाता नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ रायसेन।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो