संजय तिवारी रिपोर्टर

•मण्डल कार्यालय मे बैठे ग्रामीण
•ट्रांसफर्मर न बदलने के विरोध, कांग्रेस नेता भी पहुंचे
•उमरिया। जिले की चंदिया तहसील अंतर्गत ग्राम देवरा मे कई दिनो से खराब पड़ा ट्रांसफार्मर न बदले जाने के विरोध मे ग्रामीण मण्डल कार्यालय मे ही धरना देकर बैठ गये। उनका कहना है कि गांव का ट्रांसफार्मर बीते दो महीनो से जला हुआ है। इस संबंध मे कई बार चंदिया जेई से लेकर उमरिया के वरिष्ठ अधिकारियों से गुहार लगाई है, परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण गेहूं के फसल की तैयारी नहीं हो पा रही है। किसानो ने बताया है कि विद्युत विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिये जाने से उनके धान की फसल पहले ही चौपट हो चुकी है। इसलिये अब जब तक ट्रांसफार्मर गांव मे नहीं भेजा जाता, वे कार्यालय मे ही बैठे रहेंगे। ग्रामीणो द्वारा विद्युत मण्डल कार्यालय मे धरना देने की सूचना पर कांग्रेस नेता भी मौके पर पहुंच गये और सरकार के रवैये पर रोष प्रकट करते हुए विभागीय अधिकारियों से ग्राम देवरा का ट्रांसफार्मर तत्काल बदलने की मांग की। जिस पर सहायक अभियंता द्वारा शाम तक ट्रांसफार्मर देवरा भेजे जाने का आश्वासन दिया। धरना-स्थल पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पूर्व विधायक अजय सिंह, जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री ठाकुरदास सचदेव, शिशुपाल यादव, राजीव सिंह, रघुनाथ सोनी, संतोष सिंह, ताराचंद राजपूत, भूपत सिंह, छत्रपाल सिंह समेत सैकड़ों की संख्या मे किसान मौजूद थे।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल