।आज मेरे श्याम की शादी है : धूम धाम से मना रूक्मणी मंगल
नारायण नगर मे आयोजित श्रीमद भागवत कथा के छटवे दिवस प. सुधीर जी शास्त्री ने बताया कि हम सभी को गुरुर नही करना चहिए बल्की हम सभी को गुरु बनाना चाहिए! व्यास जी ने श्री कृष्ण की लिलावो के साथ उनकी महिमाओ का वर्णन कर बताया कि श्री कृष्ण का उनके सखाओ के प्रति समर्पित भाव की कल्पना अद्वितीय हैं ठीक उसी प्रकार हम सभी को भी अपने सखा मित्रो का हर परिस्थिति में साथ देना चाहिए! महाराज जी ने मां की महिमा का बखान करते हुए बताया कि पूत कपूत हो सकता है लेकिन माता कभी कुमाता नहीं होती वो अपने बच्चें को बड़े लाड़ प्यार से बड़ा करती है! और मां पिता की वृद्धा अवस्था में बच्चे अपने मां पिता का साथ छोड़ देते ही बाल्की इस इस्थिति में हमे उनका सहारा बनना चाहिए और बच्चों को भी अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने माता पिता की सेवा करना चाहिए!
भागवत समिति ने बताया की श्रीकृष्ण जी के बारात धूम धाम से माता चौक स्थित सुभाष सैनी जी के यहां से बैंड बाजा, उट, घोड़ों एवं इंदौर के नृत्य ग्रुप के साथ धूम धाम से निकाली गई! एवं रूक्मणीजी डोला मुख्य यजमान विजय पाराशर जी के यहां से निकला! रूक्मणी मंगल में कन्यादान और पूजन मुख्य यजमान ज्योति विजय पाराशर और सह यजमान सुधा संतोष भावसार ने किया! समिति ने बताया कि शनिवार को सुदामा चरित्र होगा! रुक्मणि के रूप में माही ममता अमित धनवरियाय और कृष्ण के रूप में बालिका परी कपिल सैनी थी।
शेख़ आसिफ़ खंडवा
More Stories
सद्भावना मंच द्वारा हीरा बा मोदी को दी गई श्रद्धांजलि।
राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू जी की कथा में कृष्ण जन्म हुआ जिसमे नित्यांश पाटिल (डुग्गू) को कृष्ण जी बनाया गया।
पदम नगर स्कुल मे आज स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अन्तगत रागोली स्वच्छता गीत वाल पेन्टिग की एव स्वच्छता कि दिलाई शपथ