सुभाष भन्नारे की रिपोर्ट
राष्ट्रीय कतिया समाज ने अंग्रेजी नव वर्ष में निसहाय जनों को भोजन करा कर बांटे कंबल


लोकेशन परासिया छिंदवाड़ा अखिल कतिया समाज बहुउद्देशीय संस्था {राष्ट्रीय कतिया समाज संगठन} एवं परोपकार और परमार्थ करने वाले हमारे प्रेरणादायक सम्माननीय अशोक पठारे जी के माध्यम से आज इस कड़कड़ाती ठंड में निराश्रित वृद्धजन बुजुर्ग माताएं एवं जरूरतमंद परिवार को अंग्रेजी नव वर्ष के शुभारंभ अवसर में स्वादिष्ट भोजन कराने के पश्चात विधानसभा परासिया के राम मंदिर प्रांगण में 100 जरूरणमंदो को कंबल वितरण किया गया। परोपकार और परमार्थ करते हुए सभी राष्ट्रीय संगठन के पदाधिकारी जिसमें मातृशक्ति आदि उपस्थित थी सब ने मिलकर इस नववर्ष में निराश्रित निसहाय जनों के साथ मंदिर प्रांगण में वीर हनुमान जी की पूजा अर्चना करने के पश्चात ध्वज फहराया गया और दादा हनुमान जी से समस्त समाज के सुख समृद्धि स्वास्थ्य की कामना की गई। नर सेवा ही नारायण सेवा है इस प्रकल्प को लेकर राष्ट्रीय कतिया समाज संगठन निरंतर ऐसे अनेकों रचनात्मक कार्य करते आ रहा है जिससे हर किसी के मन में मानवता जिंदा रहे हम इंसान होने के नाते एक दूसरे के काम आ सके राष्ट्रीय कतिया समाज संगठन के परम सम्माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखनंदन जावरे जी श्रीमती मीना जावरै जी, प्रांतीय अध्यक्ष श्री राकेश नागेश जी श्रीमती उषा नागेश जी, राष्ट्रीय लेखाकार श्री मनोज जोहरे जी श्रीमती सुनैना जोहरे जी, राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मदास आरसे जी प्रांतीय प्रवक्ता श्री दिनेश ढाकरिया श्रीमती कान्ति ढाकरिया जी, राकेश खरे जी, कृष्ण कुमार खोबरे जी जुन्नारदेव, दिनेश जोहरे जी श्रीमती ललिता जोहरे जी, दीपक सिंगोतिया जी, दीपक आरसे जी श्रीमती आरसे, गोकुल ढाकरिया सागर जावरै जी, पवन नाग जी, मुकेश जोहरे जी, रितेश(रिंकू) चंद्रपुरी जी, मिलिंद जोहरे, प्रिंसी, किट्टू, ईशु, आराध्या, एवं अन्य बंधुओ द्वारा निस्सहाय जनों को कंबल वितरण करने में आज अपना सहयोग प्रदान किए। इस जीवन में अपने लिए तो सभी जीते हैं अपनों के लिए जीना परोपकार और परमार्थ के माध्यम से नर सेवा ही नारायण सेवा है,, ऐसे प्रकल्प को राष्ट्रीय कतिया समाज संगठन निरंतर करते हुए अन्य सामाजिक संगठनों को भी यह प्रेरणा देने का काम कर रहा है और हम सभी ऐसे प्रबुद्ध जनों से सामाजिक संगठनों से अपील भी करते हैं कि इस कप कपाती ठंड में आपके आस पड़ोस में आपके शहर में आपके गांव में अगर कोई ऐसा निर्धन, असहाय, वृद्धजन, जरूरतमंद दिखे तो उसकी सेवा जिस भी माध्यम से जैसा बन सके जरूर करें।
जुन्नरदेव से सुभाष भन्नारे की रिपोर्ट
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल