राजोद– राजोद सेक्टर के अंतर्गत आने वाले 15 उप स्वास्थ्य केंद्रों के अंतर्गत शासकीय एवं निजी हायर सेकेंडरी स्कूलों में 15 प्लस उम्र समूह के स्कूली बच्चों में कोविड-19 बचाव हेतु कोवैक्सीन टीकाकरण अभियान के पहले चरण में आज 15 हायर सेकेंडरी स्कूलों में स्वास्थ्य कर्मचारी दलों द्वारा 15 प्लस उम्र समूह के 1124 बच्चों में टीकाकरण किया गया शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल राजोद में मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर ओपी परमार एवं स्कूल के प्राचार्य जे के शर्मा स्कूल स्टाफ व सुपरवाइजर रमेश भूरिया anm ज्योति वर्मा, आशा सहयोगी संगीता भूरिया, आशा व स्कूल की कन्याओं द्वारा मां सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना करके टीकाकरण का शुभारंभ किया गया है इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारी मुमताज खान, सागर, कल्पना, उमा, सरोज शर्मा, हसीना,अपने अपने निर्धारित स्थान पर समय पर उपस्थित होकर के वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए सभी स्कूलों में स्कूल समय तक जुटे रहे।
राहुल राठोड़ की रिपोर्ट
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल