लव मैरिज में फैमिली ने दी दस्तक : खंडवा के SDM कोर्ट में शादी करने आया प्रेमी जोड़ा ; लड़की की मां ने युवक पर बरसाएं थप्पड़
खंडवा में मंगलवार दोपहर एसडीएम दफ्तर के बाहर हंगामा हो गया । यहां एक युवक कोर्ट मैरिज के लिए अपनी प्रेमिका को साथ लेकर पहुंचा था । इतने में लड़की के परिजन भी आए , लड़की की मां ने युवक पर जमकर थप्पड़ बरसाए । विवाद के बीच पहुंची पुलिस युवक , युवती और परिजन को थाना कोतवाली लेकर आई । यहां से प्रेमी युवक पर 151 की कार्रवाई कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया । यहां से उसे छोड़ दिया गया । इधर , बीच – बचाव में लड़की का रिश्तेदार कूद पड़ा । जिसे लड़की के प्रेमी ने पत्थर मार दिया । घायल युवक ने युवक पर एफआईआर दर्ज कराई है । – लड़की की सगाई तुड़वाकर भगा ले गया लड़की की मां का कहना था कि उसकी सगाई हो चुकी थी । लड़के ने मंगेतर को डरा – धमकाकर सगाई तुड़वा दी । युवक गांव जसवाड़ी और युवती खंडवा के सूरजकुंड की रहने वाली थी ।।
More Stories
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
सुरक्षा बलों की बड़ी कार्यवाही – भारी मात्रा में माओवादियों के द्वारा छुपा कर रखे गये विस्फोटक सामग्री बरामद।
रहटगांव पुलिस द्वारा 72 घंटे में किया अंधे का तरीका खुलासा