रहटगांव पुलिस द्वारा 72 घंटे में किया अंधे का तरीका खुलासा
रहटगांव थाना क्षेत्र में बड़झीरी-बोबदा रोड किनारे मिला अधजला शव पुलिस के लिए एक रहस्य बन गया था, लेकिन रहटगांव पुलिस ने तत्परता और दक्षता से कार्यवाही करते हुए अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मृतक की पहचान बिच्छापुर निवासी दयाराम मौर्य (54 वर्ष) के रूप में हुई। जिसकी हत्या पैसों के लेन-देन के विवाद में की गई थी। आरोपी सलीम उर्फ सल्लाम पिता शब्बीर शाह निवासी लाइन पार टिमरनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटना दिनांक 10 अक्टूबर 2025 की सुबह सामने आई, जब रहटगांव पुलिस को सूचना मिली कि बड़झीरी-बोबदा रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव पड़ा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज दुबे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मर्ग जांच प्रारंभ की। मामले की गंभीरता को देखते हुए नर्मदापुरम से एफ एस एल अधिकारी को बुलाकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कराया गया। बाद में मृतक की पहचान उसके परिजनों द्वारा की गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि मृतक की हत्या कर शव को जलाया गया है। इस पर पुलिस ने मामला धारा 302, 103(1), 238 बीएनएस के तहत पंजीबद्ध कर जांच शुरू की , पुलिस को जांच के दौरान मुखबिर तंत्र और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पता चला कि मृतक को आखिरी बार 09 अक्टूबर को आरोपी सलीम उर्फ सल्लाम के साथ देखा गया था। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते बताया कि मृतक से उसका पैसों का लेन-देन चल रहा था और लगातार दबाव बनाने से परेशान होकर उसने हत्या की योजना बनाई। आरोपी ने दयाराम को बहला-फुसलाकर जंगल की ओर ले जाकर नशा करवाया, फिर डंडे से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। बाद में पेट्रोल डालकर शव को आग के हवाले कर दिया ताकि साक्ष्य मिटाए जा सकें। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक शशांक और एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा तलैया भी मौके पर पहुंचे। उनके निर्देशन में थाना रहटगांव, थाना टिमरनी और साइबर सेल हरदा की संयुक्त टीम गठित कर आरोपी की तलाश की गई। पुलिस टीम ने निरंतर प्रयासों से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
अंधे कत्ल के इस खुलासे में एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा तलैया, थाना प्रभारी रहटगांव मनोज दुबे, उनि अजय रघुवंशी, सउनि ब्रजमोहन सोलंकी, सउनि भूपेंद्र वाडिवा, प्र आर देवेंद्र सूरमा, प्र आर बुदेश जोठे, आर कमलेश परिहार, आर चालक सोनू, आर चालक संजू, आर मुकेश धुर्वे, आर महेंद्र रघुवंशी, आर ब्रजेश चौहान, आर राकेश पटेल एवं कैलाश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..