संवाददाता/मोरडोंगरी/परासिया/उमरेठ
लोकेशन:मोरडोंगरी/मुजावर माल
उमरेठ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाला ग्राम मुजावर माल में हुआ सड़क हादसा ट्रक के नीचे आया युवक घटना स्थल पर हुई मौत, प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक ग्राम पंचायत खजरी अंतू का पूर्व सरपंच श्री दुर्गा प्रसाद यादव बताया गया है, जिसकी उम्र लगभग 43 वर्ष थी जो स्वयं की दुपहिया हीरो ग्लेमर नामक वाहन से मोरडोंगरी से मुजावर माल की और जा रहा था,तभी उसकी सड़क दुर्घटना में ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई, ट्रक नंबर – MP48 H0618
ट्रक मालिक का नाम – सूरज पिता श्री नारायण दुबे बताया गया तो वहीं ट्रक – बैतुल एआरटीओ पासिंग का बताया गया। उक्त घटना की विवेचना उमरेठ थाना के प्रधान आरक्षक श्री नारायण उईके कर रहे हैं।





More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां